India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News: दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने दिल्ली सरकार के विभिन्न अस्पतालों में रिक्त पदों के अनुसार 232 जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर की तैनाती को मंजूरी दे दी। इन डॉक्टरों की नियुक्ति UPSC से हुई थी। ग्रुप ‘ए’ अधिकारियों के रूप में नियुक्त इन अधिकारियों की पोस्टिंग NCSSA के माध्यम से हुई।
CDMO कार्यालयों में तैनात किया जाएगा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन डॉक्टरों को लोक नायक, राजा हरीश चंद्र, लाल बहादुर शास्त्री, दीन दयाल उपाध्याय सहित अन्य हॉस्पिटलो और विभिन्न CDMO कार्यालयों में तैनात होगे । बता दें कि इन नियुक्तियों से स्थायी डॉक्टरों की नियुक्ति में पिछले कई वर्षों से हो रही देरी से काफी राहत मिलेगी।
10 सालों में हुई भर्तियों से ज्यादा है
एलजी सक्सेना ने 22 नवंबर को 702 सरकारी कर्मचारियों को नियुक्त पत्र दिया था जिसमें 232 स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से जुड़ी भर्तियां थीं। 200 शिक्षा विभाग, 199 प्लानिंग और अन्य एजेंसियों से जुड़ी नियुक्तियां थीं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलजी सक्सेना ने बताया कि बीते 2 साल में डीएसएसएसबी के अंतर्गत 22 हजार नियुक्तियां की गई हैं। यह उसके पहले के 10 सालों में हुई भर्तियों से ज्यादा है।
KKR ने श्रेयस को छोड़कर वेंकटेश पर लगाया बड़ा दांव, जमकर हुई पैसों की बारिश, आखिर क्यों मिली इतनी रकम?