Delhi Government Will Launch Employment Market Portal 2.0
रोजगार की तलाश में जुटे युवाओं के लिए होगा सहायक
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Delhi Government Will Launch Employment Market Portal 2.0 : बेरोजगार युवाओं की मदद के लिए दिल्ली सरकार ने प्रयास करते हुए रोजगार बाजार पोर्टल 2.0 शुरू करने का फैसला लिया है। इस पोर्टल से दिल्ली सरकार बेरोजगार युवाओं और योग्य कर्मियों की तलाश कर रहे उद्यमियों के लिए राह आसान करेगी। सरकार का दावा है कि यह भारत में अपनी तरह का पहला डिजिटल जॉब मैचिंग प्लेटफॉर्म होगा, जहां युवा एंट्री लेवल जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकेंगे। सरकार ने इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया है। रोजगार विभाग द्वारा इस संबंध में निविदाएं मंगाई गई हैं।
रोजगार बाजार 1.0 पोर्टल की सफलता के बाद किया लॉन्च (Delhi Government Will Launch Employment Market Portal 2.0)
रोजगार बाजार 1.0 पोर्टल की सफलताओं पर आधारित, नया पोर्टल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित जॉब मैचिंग सेवाओं के साथ-साथ दिल्ली के युवाओं को एक ही मंच पर रोजगार से संबंधित सेवाएं प्रदान करेगा। इस बाबत जानकारी देते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व रोजगार मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि रोजगार बाजार 1.0 पोर्टल अगस्त 2020 में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा कोरोना महामारी के उस दौर में लांच किया गया, जब लाखों लोग बेरोजगार हो गए थे और यह पोर्टल उन बेरोजगार युवाओं और दिल्ली के छोटे व्यवसायियों के लिए एक लाइफ लाइन बन गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान रोजगार बाजार पोर्टल पर 14 लाख से अधिक नौकरी चाहने वालों लोगों का और 10 लाख नौकरियों का विज्ञापन पहले ही किया जा चुका है।
निर्बाध सेवाएं प्रदान करेगा पोर्टल (Delhi Government Will Launch Employment Market Portal 2.0)
सिसोदिया ने बताया कि रोजगार बाजार 2.0 किसी भी राज्य सरकार द्वारा अपने नागरिकों को रोजगार संबंधी सभी सेवाएं निर्बाध रूप से प्रदान करने के लिए शुरू किया गया अपनी तरह का पहला अनूठा प्लेटफॉर्म होगा। जॉब मैचिंग के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित स्मार्ट-मैचिंग और नियोक्ता सत्यापन के अलावा, प्लेटफॉर्म अन्य महत्वपूर्ण सेवाओं की एक श्रृंखला भी प्रदान करेगा।
Also Read : Board Extended The Application Date Of CTET करने के इच्छुक युवाओं के लिए राहत भरी खबर
Connect With Us : Twitter Facebook