India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Cabinet Decisions: दिल्ली की CM आतिशी ने कैबिनेट के फैसलों को लेकर आज (28 नवंबर) प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। आतिशी ने इस दौरान बताया कि अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में AAP सरकार ने दिल्ली में 24 घंटे बिजली, अच्छे स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, EV पॉलिसी, डोरस्टेप डिलीवरी जैसी क्रांतिकारी नीतियां देकर पूरे देश में मिसाल पेश की है।

काम ठप किए

आपको बता दें कि उन्होंने आगे बताया, ”दूसरी पार्टी जब अपने राज्यों में अरविंद केजरीवाल जी जैसे काम नहीं कर पाई तो उनके कामों को रोकने का प्रयास किया, षड्यंत्र रचकर उनको अरेस्ट किया। जब अरविंद केजरीवाल जी जेल में थे तब दिल्लीवालों के सारे काम रोके गए- बुजुर्गों-विधवाओं की पेंशन बंद हो गई, रोड-सीवर के काम ठप किए, कर्मचारियों की सैलरी रोकी। EV पॉलिसी रोक दी गई।”

युद्धस्तर पर शुरू

CM आतिशी ने बताया, ”केजरीवाल जी की वापसी के साथ उनके मार्गदर्शन में दिल्लीवालों का हर रुका हुआ काम अब युद्धस्तर पर शुरू हुआ है। इसी काम की शृंखला में आज दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए। दिल्ली सरकार की DSFDC कॉरपोरेशन SC/ST/OBC/Minority और दिव्यांगजनों को कम दरों पर लोन और अन्य वित्तीय सहायता देती है।”

‘हिंदू पुजारी को गलत तरीके से…’ चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर शेख हसीना ने दे दिया बड़ा बयान, सुनकर हिल गए Yunus