India News (इंडिया न्यूज़),Delhi House Tax: दिल्ली में हाउस टैक्स देने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने घोषणा की है कि वर्ष 2024-25 का हाउस टैक्स भरने वालों का पुराना बकाया पूरी तरह माफ कर दिया जाएगा। सोमवार को पार्टी के सांसद संजय सिंह ने इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली नगर निगम (MCD) से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं, जिससे हाउस टैक्स दाताओं को बड़ी राहत मिलेगी।
100 गज से छोटे घरों के लिए हाउस टैक्स माफ
संजय सिंह ने बताया कि 100 गज से छोटे घरों के लिए हाउस टैक्स पूरी तरह माफ कर दिया गया है, जबकि 100 से 500 गज तक के मकानों के हाउस टैक्स में 50% की छूट दी जाएगी। वहीं, जिन रिहायशी मकानों में व्यावसायिक गतिविधियां चल रही हैं, उन पर भी हाउस टैक्स माफी का लाभ मिलेगा। इसके अलावा, दिल्ली के 1300 से अधिक अपार्टमेंट्स के निवासियों के लिए भी राहत भरी खबर है। आप सरकार ने इन अपार्टमेंट्स के हाउस टैक्स में 25% की छूट देने का निर्णय लिया है। इस फैसले से हजारों लोगों को आर्थिक राहत मिलने की उम्मीद है।
UP Board Exam देने वाले छात्रों को CM Yogi ने दी शुभकामनाएं, सफलता को लेकर दिया ये मूलमंत्र
एमसीडी को लेकर क्या है बड़ा ऐलान
आम आदमी पार्टी एमसीडी को लेकर लगातार बड़े ऐलान कर रही है। विधानसभा चुनाव में हार के बाद पार्टी ने एमसीडी के सुधारों पर ध्यान केंद्रित किया है। हाल ही में दिल्ली की पूर्व मंत्री आतिशी ने भी घोषणा की थी कि एमसीडी के 12,000 अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी किया जाएगा। यह ऐतिहासिक फैसला 25 फरवरी को होने वाली एमसीडी सदन की बैठक में पारित किया जाएगा। आतिशी ने बताया कि इससे पहले 4,500 कच्चे सफाई कर्मचारियों को भी स्थायी किया जा चुका है। आप सरकार का दावा है कि देश के इतिहास में किसी भी सरकार ने इतना बड़ा फैसला नहीं लिया है। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में एमसीडी में बड़े बदलाव हो रहे हैं, जिससे जनता को सीधा फायदा मिलेगा।
Rohtas Crime: 55 दिन से लापता बच्ची का ऐसी हालत में मिला शव, हत्या या हादसा? पुलिस जांच में जुटी