India News (इंडिया न्यूज),Delhi Kalindi Kunj News: दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके से एक खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने कालिंदी कुंज इलाके में एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत वहां के लोगों को पकड़-पकड़ कर उनके आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड को चेक किया जा रहा है ताकि अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके।

बांग्लादेशी के खिलाफ सख्त कदम की तैयारी शुरू

बता दें कि, दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की तैयारी शुरू हो गई है। दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने इस संबंध में मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया है। आदेश के अनुसार, दो महीने के भीतर इन अवैध प्रवासियों की पहचान कर उनके खिलाफ तय समय सीमा में कार्रवाई की जाएगी।

Bijapur Encounter: मुठभेड़ में एक माओवादी हुआ ढेर! 9mm पिस्टल और IED बरामद

बांग्लादेशी नागरिकों को चिन्हित करने का दिया था निर्देश

यह निर्देश हाल ही में उपराज्यपाल और उलेमा व मुस्लिम नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई बैठक के बाद जारी किया गया है। इस बैठक में राजधानी में बढ़ते अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर गंभीर चर्चा हुई थी। उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से स्पष्ट किया गया है कि दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को चिन्हित करने और उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं।

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेगी ‘आप’, संजय सिंह ने किया साफ ऐलान