India News (इंडिया न्यूज), Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव शुरू होने से पहले ही प्रदेश में राजनीतिक रोमांच शुरू हो गया. जिसमें विपक्ष के दलों के साथ साथ राजधानी के उपराज्यपाल वीके सक्सेना भी आम आदमी पार्टी पर ताबड़तोड़ हमले किए जा रहे हैं.
सक्सेना ने पत्र के अंदर केजरीवाल को…
आपको बता दें कि नए साल की शुरुआत होने से पहले आज वीके सक्सेना के द्वारा दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सिंह को एक चिट्ठी लिखी गई है. जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री को नए साल की बधाई और केजरीवाल से बेहतर सीएम बताया है. साथ ही सक्सेना ने पत्र के अंदर केजरीवाल को घेरते हुए कहा है कि दिल्ली में उनके दस साल के शासन में राज्य का बुरा हाल कर दिया गया है और अब चुनावों के समय इसका ठीकरा आतिशी सिंह पर ठीकरा फोड़ा जाने वाला है.
महामहिम द्रौपदी मुर्मू और मेरा अपमान…
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए सक्सेना ने लिखा है कि , केजरीवाल गलत तरीके से बिना किसी पद पर बैठे हुए घोषणा कर रहे हैं.वहीं उन्होंने कहा है कि प्रदेश दो विभागों ने भी इसको लेकर आपत्ति जताई है. साथ ही सक्सेना ने कहा है कि केजरीवाल सार्वजनिक मंचों से दिल्ली सीएम को अस्थाई बता रहे हैं, जो कि महामहिम द्रौपदी मुर्मू और मेरा अपमान है. वहीं आतिशी सिंह की परिवहन विभाग द्वारा गिरफ्तारी को लेकर भी झूठ बताया है. सक्सेना ने केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए कहा है कि केजरीवाल लोगों में भ्रामक विज्ञापन और झूठी खबरें फैला रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कानून का उल्लंघन…
परिवहन विभाग की तरफ से साफ कर दिया गया है कि आतिशी सिंह के खिलाफ उनकी तरफ से कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कानून का उल्लंघन करके बाबा साहब का भी अपमान किया है. साथ ही पूरी दिल्ली को बदहाली में डाल दिया है. मैं आपके भविष्य की मंगल कामना करता हूं. साथ ही इस दस्तावेज को मैने आपको व्यक्तिगत तौर पर लिखा है और इस मौजूदा हालातों का वर्णन करने वाले दस्तावेज के तौर पर माना जाए. आपको बता दें कि वीके सक्सेना एक बार इससे पहले भी एक शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम में आतिशी सिंह की सराहना और केजरीवाल की आलोचना कर चुके हैं
CM योगी- कार्य की गति बढ़ाई जाए, हर 15 दिन में कार्यों की समीक्षा करे उच्च शिक्षा विभाग