MCD Mayor Election : आज MCD मेयर चुनाव के लिए वोट डाला जा रहा है। शाम तक इस चुनाव के परिणाम भी सामने आ जाएगें। भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत न होने बावजूद मेयर पद को जीतने का दावा किया है। जिसके बाद से मेयर का चुनाव दिलचस्प हो गया है। भाजपा की ओर से शालिमार बाग से पार्षद चुनी गई रेखा गुप्ता को मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया जबकि आम आदमी पार्टी ने शैली ओबेरॉय को प्रत्याशी बनाया है।
वोटिंग के लिए तीन रंग के बैलट पेपर का इस्तेमाल किया जा रहा है। सफेद रंग के बैलट पेपर को मेयर के लिए, हरे रंग के बैलट पेपर को डिप्टी मेयर के लिए और गुलाबी रंग के बैलेट पेपर को स्थाई समिति के सदस्यों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। निर्वाचन अधिकारियों, विधायकों, सांसदों और निर्वाचित और मनोनीत पार्षदों सहित 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में पहली बार निर्वाचित 250 पार्षद एक साथ वोट कर रहें हैं।
बहुमत का आंकड़ा 138
मेयर पद की जीत के लिए बहुमत का आंकड़ा 138 है। कुल 274 सदस्यों के द्वारा वोट डाला जा रहा है। इसमें निर्वाचित हुए 250 पार्षद, 14 मनोनित विधायक, 7 लोकसभा सांसद सहित 3 राज्यसभा सांसद वोट डालेंगे। एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी के कुल 134 पार्षदों ने जीत हासिल की है, वहीं भारतीय जनता पार्टी के 104 पार्षद सीटों पर चुनाव जीतने में कामयाब रही।