India News (इंडिया न्यूज),Delhi MCD Election: दिल्ली में महापौर और उप महापौर का चुनाव, जो अप्रैल 2024 से लंबित है, इस महीने हो सकता है। चुनाव में आ रही कानूनी अड़चनें अब दूर हो चुकी हैं और जल्द ही इसकी तारीख तय की जाएगी। इस बार चुनाव अनुसूचित जाति के पार्षद के लिए आरक्षित है, क्योंकि यह तीसरा वर्ष है और नियमों के अनुसार इस वर्ष अनुसूचित जाति के उम्मीदवार को महापौर चुना जाना है।

क्यों रुका था मेयर चुनाव ?

आपको बता दें कि, महापौर चुनाव इसलिए रुका हुआ था क्योंकि दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में थे। उनकी अनुपस्थिति के कारण उपराज्यपाल ने महापौर चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति करने से इनकार कर दिया था, क्योंकि मुख्यमंत्री की अनुशंसा नहीं थी। इसके चलते उपराज्यपाल ने महापौर डॉ. शैली ओबेराय को अस्थायी तौर पर काम करने की अनुमति दे दी थी।

Delhi Weather Today: दिल्ली में बढ़ती ठंडक, सुबह-शाम सर्दी का एहसास, दिन अब भी गर्म

चुनाव की राह हुई साफ

हालांकि, अब परिस्थितियां बदल गई हैं। 21 सितंबर 2024 को आतिशी ने मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण कर ली है, जिसके बाद चुनाव की राह साफ हो गई है। माना जा रहा है कि इस माह की साधारण सभा की बैठक में महापौर और उप महापौर का चुनाव संपन्न कराया जा सकता है।

कब होगा मेयर का चुनाव ?

दो उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापस लेने के बाद अब महापौर और उप महापौर पद के लिए केवल दो-दो प्रत्याशी बचे हैं। निगम की हर महीने अनिवार्य रूप से होने वाली साधारण सभा की बैठक में चुनाव प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। चुनाव की तारीख तय होते ही, पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति के लिए फाइल दिल्ली सरकार को भेजी जाएगी और मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर के बाद उपराज्यपाल की मंजूरी मिलेगी। अब, महापौर और उप महापौर के चुनाव का रास्ता साफ हो चुका है, जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि इस माह ही दिल्ली को नया महापौर मिल सकता है।

MP Weather News: MP के 7 जिलों में बारिश और 2 जिलों में गरज चमक के साथ पड़ेगी बौछारें, जानें मौसम का हाल