India News (इंडिया न्यूज),Delhi Mumbai Six Lane Highway: दिल्ली-नोएडा से हरियाणा के सफर में अब रोजाना यात्रा करने वाले हजारों लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। 12 नवंबर से दिल्ली-नोएडा से फरीदाबाद के जरिए हरियाणा पहुंचने के लिए नया 6 लेन हाईवे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इस हाईवे का निर्माण कालिंदी कुंज से आगरा नहर के पार पुल सहित किया गया है, जिसका ट्रायल रन बीते शुक्रवार को सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है।

करीब 2 घंटे का बचेगा समय

इस नए हाईवे के शुरू होने से दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद, पलवल और सोहना की ओर जाने वाले वाहन चालकों का करीब 2 घंटे का समय बचेगा। अभी तक अधिकतर लोग मथुरा रोड से होकर बदरपुर बॉर्डर के जरिए हरियाणा पहुंचते थे, लेकिन इस हाईवे से सफर का समय कम हो जाएगा और मथुरा रोड पर जाम की समस्या भी कुछ हद तक कम होने की उम्मीद है।

दिल्ली मेट्रो का महिलाओं को खास तोहफा, 10 रुपये में मिलेगी बाइक टैक्सी की सुविधा

जाम और प्रदूषण में कमी की उम्मीद

इस नए रूट पर ट्रैफिक डायवर्ट होने से मथुरा रोड पर पीक ऑवर्स में जाम का असर घटेगा, जिससे वाहन चालकों को पेट्रोल की बचत और प्रदूषण में कमी आएगी। साथ ही, इमरजेंसी स्थिति में सहायता पहुँचाने में भी समय की बचत होगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, वाहन चालकों को इस हाईवे पर जाने के लिए मथुरा रोड से अपोलो अस्पताल होकर मीठापुर पहुंचना होगा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का हिस्सा यह नया हाईवे दिल्ली के डीएनडी से शुरू होकर सोहना तक विस्तारित होगा, लेकिन फिलहाल इसे मीठापुर तक ही खोला जा रहा है। केंद्र सरकार के अनुसार, इस प्रोजेक्ट से रोजाना करीब एक लाख यात्रियों को फायदा मिलेगा, जिससे एनसीआर क्षेत्र में यात्रा का अनुभव सुगम होगा।

दिल्ली मेट्रो का महिलाओं को खास तोहफा, 10 रुपये में मिलेगी बाइक टैक्सी की सुविधा