India News (इंडिया न्यूज),Delhi New CM Oath Ceremony: दिल्ली में 20 फरवरी को नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह काफी भव्य और ऐतिहासिक होने वाला है। दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतकर बीजेपी 27 साल बाद सत्ता में वापसी कर रही है। दिल्ली का सीएम कौन होगा इसका नाम अभी तय नहीं है, लेकिन दिल्ली के सीएम और उनकी कैबिनेट किस समय शपथ लेंगे, यह तय हो गया है। दिल्ली के नए सीएम दोपहर 12:35 बजे शपथ लेंगे और यह शपथ ग्रहण समारोह करीब 2 घंटे तक चलेगा। शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल और आतिशी को भी आमंत्रित किया गया है।

किसके सिर सजेगा दिल्ली का ताज, पर्ची में निकलेगा नाम, रेखा गुप्ता समेत इन नामों की खूब चर्चा

इस समय होगा शपथ ग्रहण समारोह

दिल्ली के सीएम के शपथ ग्रहण का समय बार-बार बदला जा रहा है, पहले शपथ ग्रहण शाम 4:30 बजे होना था लेकिन अब सीएम और कैबिनेट दोपहर 12:35 बजे शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण का समय बदलने के पीछे वजह यह है कि बीजेपी किसी भी अशुभ घड़ी में कोई शुभ काम न करे, बीजेपी अक्सर ऐसा करती है। प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण के समय भी यह देखने को मिला था, जिसकी खूब चर्चा भी हुई थी। नए सीएम और उनके मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा। इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

ग्रह-नक्षत्रों का अद्भुत संयोग

गुरुवार, 20 फरवरी को ग्रह-नक्षत्रों का अद्भुत संयोग देखने को मिल रहा है। इस दिन फाल्गुन मास का कृष्ण पक्ष रहेगा और सप्तमी के बाद अष्टमी तिथि है। सप्तमी तिथि सुबह 9:58 बजे तक रहेगी, उसके बाद अष्टमी तिथि शुरू हो जाएगी, यानी दिल्ली के नए सीएम अष्टमी तिथि को शपथ लेंगे। अष्टमी तिथि को जया तिथि माना जाता है, जो विजय दिलाती है। नई सरकार के सामने जो भी संघर्ष और चुनौतियां आएंगी, उनमें वे विजयी होंगे और सरकार को अच्छे से चला पाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह के लिए अष्टमी तिथि को बहुत शुभ माना जाता है।

स्थिर लग्न में होगा शपथ ग्रहण समारोह

जब दिल्ली के नए सीएम शपथ लेंगे, तब विशाखा नक्षत्र भी रहेगा, इस नक्षत्र के स्वामी स्वयं इंद्र देव हैं, यानी साफ है कि जो भी दिल्ली का राजा होगा, वह दिल्ली को प्रभावी तरीके से चलाएगा। इस नक्षत्र में यदि कोई कार्य किया जाए तो उसमें सफलता निश्चित मिलती है। ज्योतिष शास्त्र में इसे बहुत अच्छा नक्षत्र माना गया है। चंद्रमा वृश्चिक राशि में गोचर करेगा और कुंडली वृषभ लग्न की बनती है, जिसे स्थिर लग्न माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शपथ ग्रहण के लिए स्थिर लग्न बहुत अच्छा माना जाता है। इसका मतलब यह है कि इस लग्न में शपथ लेने से सरकार सभी की उम्मीदों पर खरी उतरेगी और सरकार को विपक्ष से ज्यादा खतरा नहीं होगा।

दिल्ली के नए सीएम 7 महाशुभ योग में शपथ लेंगे

शुभ नक्षत्र और लग्न के साथ-साथ इस दिन ध्रुव योग, व्याघात योग, प्रीति योग, बुधादित्य योग, शश राजयोग, रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि जैसे महायोग भी बन रहे हैं, जो सभी कार्यों में सफलता दिलाने वाले माने जाते हैं। साथ ही इस दिन गुरुवार भी है, जो देवताओं के गुरु बृहस्पति को समर्पित है। गुरु को धन, धर्म, करियर, शिक्षा, वैवाहिक जीवन, संतान आदि का कारक ग्रह माना जाता है। इसका मतलब यह है कि शपथ ग्रहण मुहूर्त में बृहस्पति की कृपा भी रहेगी। साथ ही इस दिन कुंभ राशि में सूर्य, बुध और शनि की युति भी बनेगी और शुक्र मीन राशि में मौजूद रहेगा। वहीं मिथुन राशि में बृहस्पति मार्गी रहेगा और मिथुन राशि में मंगल मौजूद रहेगा। ग्रहों की चाल बताती है कि नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद दिल्ली में शांति की स्थिति बनी रहेगी।

सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार

शुभ योग और मुहूर्त में शपथ लेने का लाभ सीधे दिल्ली की जनता को मिलेगा। दिल्ली की जनता केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकेगी और विकास कार्यों को भी नई गति मिलेगी, जिससे दिल्ली विकास के नए पथ पर आगे बढ़ेगी। हालांकि, दिल्ली का नया सीएम कौन होगा, इस पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। नए सीएम की रेस में कई नामों पर चर्चा हो रही है, लेकिन अगला सीएम कौन होगा, इसका फैसला आज शाम बीजेपी विधायक दल की बैठक में होगा।

UP का राहुल…पप्पू और टप्पू में ज्यादा अंतर नहीं, ये क्या बोल गए CM योगी..