India News (इंडिया न्यूज़)  Delhi News:   आउटर नॉर्थ दिल्ली के नरेला इलाके में 15 फरवरी को सनसनीखेज हत्या की वारदात हुई. जहां 25 साल के बंटी नाम के लड़के की ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या के आरोपी अनम नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उनका 100 रुपये को लेकर विवाद था.

क्या है पूरा मामला

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में शव की पहचान नहीं हो सकी है. इलाके में घर-घर जाकर पूछताछ की गई तो मृतक की पहचान हो गई. मृतक दादा माई कॉलोनी का रहने वाला था. आउटर नॉर्थ के डिप्टी डीसीपी निधान वलशन ने बताया कि पुलिस ने 140 सीसीटीवी कैमरे चेक किए. आरोपी अमन की गतिविधियों को ट्रेस किया गया. इस दौरान आरोपी ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया था, इसके बावजूद उसे पकड़ लिया गया.

जांच शुरू..

पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी अमन ने पहले बंटी को शराब पिलाई और फिर उसके सिर पर ईंट से कूच कर उसकी हत्या कर दी. आरोपी अमन को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तेजी से जांच शुरू कर दी है और आरोपी से जुड़ी हर जानकारी पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

गजब हैं लोग! UP में दबंगों ने शादी में जमकर किया हंगामा..दुल्हन के पिता पर फेंका कीचड़, आगे सुनकर हैरान