India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली कैंट से आम आदमी पार्टी के विधायक वीरेंद्र कादियान के बेटे अंकित कादियान और उसके तीन दोस्तों पर एक युवक के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले में पीड़ित सचिन सहरावत की शिकायत पर किशनगढ़ थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
हमलावरों ने तोड़े कार के शीशे
सचिन सहरावत ने पुलिस को बताया कि वह महराम नगर दिल्ली कैंट में रहता है। 2 नवंबर को वह अपनी पत्नी को लाडो सराय में उसके मायके छोड़ने गया था। इसके बाद वह कटवारिया सराय में अपनी बुआ के घर रुका। 3 नवंबर की सुबह लगभग तीन बजे जब वह अपने घर लौट रहा था, तभी शहीद जीत सिंह मार्ग पर स्थित केंद्रीय विद्यालय के पास लाल बत्ती पर उसकी कार के बगल में एक अन्य कार आकर रुकी। सचिन का आरोप है कि कार से विधायक वीरेंद्र कादियान का बेटा अंकित कादियान, उसका दोस्त रोहन, अंकित नागर और विष्णु बाहर निकले और उस पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। हमलावरों ने उसकी कार की चाबी, सनरूफ और शीशे भी तोड़ दिए और फिर मौके से फरार हो गए। घायल सचिन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की।
विधायक ने बताया साजिश बोले- बेटे को..
इस मामले पर विधायक वीरेंद्र कादियान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सब उनके बेटे और उसके दोस्तों को फंसाने की साजिश है। उन्होंने इसे जानबूझकर किया गया आरोप बताया है।
छठ पूजा स्थल पर मंत्री और पुलिस में हुई नोकझोंक
उधर, दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने चिराग दिल्ली छठ पूजा स्थल में जबरन प्रवेश करने की कोशिश की। समर्थकों के साथ बेरिकेड हटाने के दौरान पुलिस से तीखी बहस हुई। मंत्री का दावा है कि वह पुलिया निर्माण को लेकर बैठक कर रहे थे, जबकि छठ पूजा आयोजक सूरजभान चौहान का कहना है कि पंडाल में गीत बज रहे थे, जिस बीच मंत्री ने जबरन घुसने का प्रयास किया।