India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मेगा पीटीएम के दौरान कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में पेरेंट्स का उत्साह और उनके चेहरों की खुशी यह साबित करती है कि बच्चों का भविष्य सुरक्षित और उज्जवल है। जानकारी के मुताबिक, कालकाजी स्थित सर्वोदय को-एड विद्यालय नंबर 2 में आयोजित मेगा पीटीएम के अवसर पर सीएम ने पेरेंट्स और बच्चों से बातचीत की।
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने नकली नोट तस्करी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़! जानें मामला
सभी स्कूल में अब मेगा पीटीएम
जानकारी के अनुसार,सीएम आतिशी ने बताया कि मेगा पीटीएम की शुरुआत अरविंद केजरीवाल सरकार ने की थी। इससे पहले केवल प्राइवेट स्कूलों में पीटीएम का आयोजन होता था, लेकिन पिछले 10 वर्षों से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में भी इसे नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि यह पहल बच्चों और अभिभावकों के बीच संवाद का एक मजबूत जरिया बनी है। बता दें, मुख्यमंत्री ने बताया कि आज सरकारी स्कूलों के बच्चे आत्मविश्वास के साथ फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रहे हैं और भी बहुत कुछ सीख रहे हैं। ये भी देखा जा रहा है कि, बच्चे अपनी परेशानियों को टीचर्स से खुलकर साझा कर पाते हैं, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है।
अभिभावकों को दे गई सलाह
बता दें, सीएम आतिशी ने पेरेंट्स से अपील की कि वे अपने बच्चों के साथ रोजाना कम से कम आधा घंटा बिताएं। उन्होंने कहा, “बच्चों को समझने और उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश करें, ताकि वे अपने दिल की बात आपसे कह सकें।” इसके साथ ही, दिल्ली सरकार की वर्ल्ड-क्लास शिक्षा प्रणाली के चलते सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का स्तर प्राइवेट स्कूलों के बराबर पहुंच गया है। यह पहल न केवल बच्चों बल्कि अभिभावकों के लिए भी गर्व का विषय है।
UP Weather: जोर पकड़ती सर्दी, पहाड़ों से आई हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, लुढ़का पूरे प्रदेश का पारा