India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी हाल ही में दिल्ली के स्टेट मेडिकल एसोसिएशन के वार्षिक समारोह में हिस्सा लेने पहुंची थी। इस खास अवसर पर उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार हमेशा से ही दिल्ली के डॉक्टरों के साथ खड़ी हुई है और आने वाले समय में भी वो हमेशा डॉक्टरों के साथ खड़ी रहेगी। दिल्ली सीएम ने आगे कहा कि दिल्ली में अक्सर डॉक्टरों के साथ हिस्सा की खबरे देखने को मिलती है। अगर जरूरत पड़ी तो उनकी सरकार डॉक्टरों को खिलाफ हो रही हिंसा को रोकने के लिए डॉक्टर्स प्रोटेक्शन एक्ट लेकर आएगी. इससे जुड़े अन्य जरूरी कदम भी उठाएगी।

Arvind Kejriwal: महिला के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर बोले अरविंद केजरीवाल- ‘आवाज उठाने का समय…’

दिल्ली सरकार ने नहीं किया डॉक्टरों के साथ भेदभाव

आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने जब भी डॉक्टर्स के लिए कोई भी पॉलिसी बनाई है तो उसमें बिना किसी भेदभाद के सरकारी और निजी क्षेत्र में काम करने वाले डॉक्टरों को शामिल किया है। उन्होंने कहा कोरोना के वक्त सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के डॉक्टरों, नर्स, ब्लड बैंक के स्टाफ ने अपनी जान की बाजी लगाकार मरीजों की देखभाल की तो दिल्ली सरकार ने कोविड वॉरियर्स को एक करोड़ की सम्मान से नवाजा।

शिक्षा और स्वास्थ्य दिल्ली सरकार की पहली प्राथमिकता

समारोह के दौरान दिल्ली सीएम ने आगे कहा कि हमारे लिए शिक्षा और स्वास्थ्य सबसे बड़ी प्राथमिकता है और हमारी सरकार दिल्ली की जनता को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। आतिशी ने कहा दिल्ली की जनता इस बात से चिंतित है, क्योंकि आज के समय में डॉक्टरों को किस तरह से शक की नजरों से देखा जाता है। इतना ही नहीं, इलाज सफल न होने से डॉक्टरों के साथ हिस्सा तक हो जाती है।

दिल्ली सरकार ने डॉक्टरों को दिया ये बड़ा आश्वासन

आतिशी ने कहा कि आज मैं दिल्ली मेडिकल असोसिएशन और दिल्ली के सभी डॉक्टर्स को यह आश्वासन देती हूं कि डॉक्टर्स के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए दिल्ली सरकार को जो भी कदम उठाना पड़े, हम उठाएंगे। यह डॉक्टर्स से हमारा वादा है. इसके लिए फिर चाहे हमें अपना डॉक्टर्स प्रोटेक्शन एक्ट लेकर लाना पढ़ें और अस्पतालों में सुविधा देनी हो। सीएम आतिशी ने समारोह के दौरान कहा कि दिल्ली सरकार, दिल्ली के सभी डॉक्टरों के साथ हमेशा खड़ी है, क्योंकि डॉक्टर्स दिल्ली की जनता के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आतिशी ने कहा कि डॉक्टर्स को किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो उनके दरवाजे हमेशा उनके लिए खुले हुए हैं।

Bhagalpur Rang Mahotsav: 21 दिसंबर से शुरू होगा भागलपुर रंग महोत्सव, कला केंद्र की तैयारी पूरी