India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राजधानी की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कड़ा हमला बोला है।
पोस्ट शेयर कर कही ये बात
अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा कि, दिल्ली में हर तरफ डर और असुरक्षा का माहौल है। उन्होंने आरोप लगाया कि गली-मोहल्लों में दिनदहाड़े गोलियां चल रही हैं, व्यापारियों को धमकियां दी जा रही हैं, और सरेआम हत्याएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है और इसका सीधा जिम्मा अमित शाह पर है। उन्होंने लिखा कि दिल्ली आज देश की “एक्सटॉर्शन कैपिटल” बनती जा रही है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह सब अमित शाह के घर के कुछ किलोमीटर के दायरे में हो रहा है, लेकिन कोई कार्रवाई होती नहीं दिख रही।
Delhi Air Pollution: CPCB की रिपोर्ट आई सामने, दिल्ली में प्रदूषण के कहर से अभी नहीं मिलेगी राहत
पीड़ित परिवारों से मिलने का ऐलान
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि वह नांगलोई में दो पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे हैं। एक परिवार की दुकान पर दिनदहाड़े गोलियां चलीं, जबकि दूसरे परिवार से करोड़ों रुपये की फिरौती मांगी गई। उन्होंने कहा कि यह घटनाएं राजधानी में हर दिन हो रही हैं, लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। केजरीवाल ने सवाल उठाया कि क्या किसी ने सोचा था कि देश की राजधानी एक दिन डर और असुरक्षा का गढ़ बन जाएगी? उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग आज दहशत में जीने को मजबूर हैं, और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। अंत में, उन्होंने केंद्र सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की और कहा कि राजधानी में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना अमित शाह की जिम्मेदारी है।