India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली के सदर बाजार थाना पुलिस की टीम ने ‘ऑपरेशन मिलाप’ के तहत मात्र दो घंटे के भीतर एक 3 साल 6 महीने के मासूम बच्चे को उसके माता-पिता से मिलाकर एक मिसाल पेश की। पुलिस के इस फास्ट ट्रैक कार्रवाई की तारीफ चारों तरफ से की जा रही है। ‘ऑपरेशन मिलाप’ के तहत उनकी त्वरित कार्रवाई ने एक परिवार को बड़ी राहत पहुंचाई।

Road Accident: भीषण टक्कर! सीवान में दो ट्रकों के बीच जोरदार एक्सीडेंट, बाइक सवार भी घायल, एक ट्रक चालक फरार

जानें पूरी घटना

बता दें, 3 जनवरी को एसीपी सदर बाजार करण सिंह राणा और एसएचओ इंस्पेक्टर सहदेव सिंह तोमर के निर्देश पर सब-इंस्पेक्टर रामकांत, सब-इंस्पेक्टर समीर और हेड कांस्टेबल मुकुल इलाके में गश्त कर रहे थे। शाम करीब 5:15 बजे, टीम ने इदगाह रोड, मोतिया खान, सदर बाजार के पास एक डरा और घबराया हुआ बच्चा देखा, इसके बाद बच्चा अपनी पहचान या परिवार का संपर्क नंबर बताने में असमर्थ था। ऐसे में, पुलिस ने तुरंत बच्चे की सूचना अन्य पुलिसकर्मियों और आस-पास के थानों को दी और बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जैसे व्हाट्सएप पर एमडब्ल्यूए और आरडब्ल्यूए समूहों में साझा की गई।

मां से मिलाया गया मासूम को

बताया गया है कि, लगातार प्रयासों के बाद, करीब 6:45 बजे, पीपल वाली गली में पुलिस टीम को एक महिला मिली, जो अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने सदर बाजार थाना जा रही थी। महिला ने बच्चे को तुरंत पहचान लिया। सत्यापन के बाद पुलिस ने बच्चे को उसकी मां को सौंप दिया। इसके अलावा फिलहाल, बच्चे को पुलिस की कस्टडी में पूरी सुरक्षा और देखभाल के साथ रखा गया। उसे खाना और पानी देकर शांत किया गया। घटना की सूचना ड्यूटी ऑफिसर को दी गई और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बच्चे के परिवार को खोजने के लिए व्यापक प्रयास किए गए।

कटोगे तो बटोगे से लेकर बिन दूल्हा बारात के…आम आदमी पार्टी और BJP के बीच छिड़ा पोस्टर वार