India News, (इंडिया न्यूज), Delhi News: राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा में गुरुवार को एक इमारत में भयंकर आग लग गई। आगजनी का हादसा इतना बड़ा था कि इसमें पांच लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार , मृतकों में 3 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। वहीँ, घटना में कई लोग भी घायल हुए हैं।
घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। यहाँ उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई है। साथ ही पुलिस की टीम भी राहत बचाव के लिए मौके पर पहुंची है।
8 बजे मिली पुलिस को आग की सूचना
दरअसल, पुलिस और फायर ब्रिगेड को रात करीब 8 बजे सूचना मिली कि इलाके में एक घर में आग लग गई है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया। बचाव कार्य के दौरान 7 लोगों को घर से निकाला गया। आनन-फानन उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ेंः-
- Manipur Violence: मणिपुर हिंसा मामले में अब तक 7 लोगों की मौत, कई घायल
- Aaj Ka Rashifal: स्वास्थ्य को लेकर आज का दिन खास, जानिए अपना राशिफल