India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: पंजाब पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गुरुवार रात दिल्ली एयरपोर्ट से जसबीर सिंह नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जो अमेज़न और फ्लिपकार्ट में निवेश के नाम पर लोगों को ठगने का दोषी है। ऐसे में, आरोपी गाज़ियाबाद के सन सिटी का निवासी है और करीब एक साल पहले अमृतसर के रंजीत एवेन्यू में ऑफिस खोलकर ठगी का काम शुरू किया था।

Bihar Teacher Transfer: बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए नई गाइडलाइन जारी, चार चरणों में होगा विचार

जनिये पूरी घटना

पुलिस के अनुसार, जसबीर सिंह लोगों को झांसा देता था कि यदि वे अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों में निवेश करेंगे, तो उन्हें 10 से 15 प्रतिशत ब्याज मिलेगा और उनका पैसा भी सुरक्षित रहेगा। इस तरह उसने कई लोगों को करोड़ों रुपये का चूना लगाया। दूसरी तरफ, शिकायतों के बाद पुलिस ने जसबीर के खिलाफ मामला दर्ज किया और देश के सभी एयरपोर्ट और बंदरगाहों पर लुकआउट सर्कुलर जारी किया। पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपी विदेश भागने की योजना बना रहा है।

पुलिस जुटी कार्रवाई में

बता दें,जांच अधिकारी परनीत ढिल्लों ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर चार दिन की रिमांड पर लिया गया है। जसबीर सिंह ने न केवल अमृतसर बल्कि दिल्ली और अन्य राज्यों में भी इसी तरह की ठगी की है। पीड़ितों में हरपाल सिंह ने 6.25 लाख, अजीत सिंह ने 22 लाख, अजीत सिंह ने 4 लाख, और अजमेर सिंह ने ₹7 लाख गवाएं। कुल 30 लोगों ने अपने बयान दर्ज कराए हैं। इसके अलावा, करीब छह महीने पहले जसबीर ने अपना ऑफिस बंद कर दिया और फरार हो गया था। अब पुलिस उसकी गतिविधियों की जांच कर रही है ताकि ठगी से जुड़े अन्य पहलुओं का खुलासा हो सके।

UP में दर्दनाक सड़क हादसा! तेंदूए और बाइक सवार की भिड़त में दोनों की हुई मौत