India News(इंडिया न्यूज), Delhi Murder: दिल्ली के मोती नगर इलाके में 1 दिल दहला देने वाली वारदात सामने निकलकर आई है। यहां 1 शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बता दें कि घटना 27 अक्टूबर की रात 11 बजे की है, जब पीड़ित इक़बाल अपने भतीजे अब्दुल मोबिन के साथ अपनी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर था।

दोनों आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं

आरोपियों ने सिर्फ इसलिए चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी क्योंकि उसने अपनी दुकान के नजदीक रात के समय घूम रहे उन दोनों युवकों को वहां से जाने के लिए कहा था। बस यही बात उन्हें नागवार गुजरी और उन्होंने इकबाल की जान ले ली। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि दोनों ही आरोपी नाबालिग हैं।

डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित किया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पश्चिमी दिल्ली DCP विचित्र वीर के अनुसार, 27 अक्टूबर को PCR कॉल से मोती नगर थाना पुलिस को चारा मंडी में शॉप नंबर 11 के सामने 1 शख्स को चाकू मारे जाने की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को पीड़ित शख्स को अस्पताल ले जाये जाने का भी पता चला, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित किया।

chhattisgarh News: दाना तुफान का असर! 8 जिलों में जारी हुआ अलर्ट, जानें मौसम का हाल