India News (इंडिया न्यूज),Delhi news: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि जिस तरह अब डायनासोर नहीं दिखते, उसी तरह आने वाले चार-पांच सालों में दिल्ली से कूड़े के पहाड़ भी गायब हो जाएंगे। यह बात उन्होंने गुरुवार को शहर के गाजीपुर इलाके में लैंडफिल साइट का निरीक्षण करते हुए कही। उन्होंने अगले दो सालों में कूड़े के ढेर को खत्म करने का लक्ष्य रखा है।

ज्यादा दालचीनी खाने से क्या होता है?

दिल्ली के लोगों को मिले स्वच्छ हवा- मनजिंदर

इसके साथ ही उन्होंने ‘आप’ नेता दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई और ईडी की छापेमारी पर भी बात की। सिरसा ने कहा, “सरकार ने 2027 तक इस कूड़े के ढेर को खत्म करने का लक्ष्य रखा है। जैसे धरती से डायनासोर विलुप्त हो गए, वैसे ही कूड़े के पहाड़ों को भी खत्म करना है।” सिरसा ने यह भी कहा कि उनकी सरकार दिल्ली में कूड़े के पहाड़ों को हटाने के लिए प्रतिबद्ध है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए वादे को पूरा करने के लिए गंभीर है। दिल्ली के लोगों को स्वच्छ हवा और पानी मिले, इसके लिए उनकी सरकार दिन-रात काम कर रही है।

लाखों मीट्रिक टन कचरे का हो चुका है प्रसंस्करण

आपको बता दें कि गाजीपुर लैंडफिल साइट पर अब तक करीब लाखों मीट्रिक टन कचरे का प्रसंस्करण हो चुका है। इस साइट पर रोजाना करीब 4,000 मीट्रिक टन कचरे का प्रसंस्करण हो रहा है और जून तक इसे बढ़ाकर 9,000 मीट्रिक टन प्रतिदिन करने का लक्ष्य है। इसके लिए उच्च क्षमता वाली ट्रॉमेल मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई की छापेमारी पर कहा कि सीबीआई और ईडी को भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। ईडी, सीबीआई जैसी एजेंसियों का काम भ्रष्ट लोगों को बंद करना है। जो भी भ्रष्टाचार करेगा उसे जेल जाना पड़ेगा। पीएम मोदी की सरकार इस पर गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया और अब पंजाब को भी बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं।

नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 18 अप्रैल को होगा भगवा त्रिशूल यात्रा का महा आयोजन, धर्म-राजनीति, संगीत-फिल्म जगत की हस्तियां भी सहित करेंगी शिकरत