India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क विभाग ने कोकीन तस्करी के दो बड़े मामलों का खुलासा किया है। जानकारी के मुताबिक, इन मामलों में दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। तस्करों से कुल 1,179 ग्राम कोकीन बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 17.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

Bihar Railway Station: इस स्टेशन पर लेट टाइमटेबल का शिकार नहीं होती ट्रेन, समय परिचालन में मिला दूसरा नंबर

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

जानकारी के मुताबिक, सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बरामद कोकीन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 10 करोड़ 14 लाख रुपये है। आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। ऐसे में, सीमा शुल्क विभाग के मुताबिक, 13 दिसंबर 2024 को एक फिलीपीन नागरिक को नशीले पदार्थों की तस्करी के संदेह में गिरफ्तार किया गया। यह आरोपी बैंकॉक से अदीस अबाबा होते हुए फ्लाइट नंबर ET688 से दिल्ली पहुंचा था। ग्रीन चैनल पार करते समय संदिग्ध व्यवहार के आधार पर उसे रोका गया और गहन जांच के लिए ले जाया गया।

स्टमक से बरामद हुए कैप्सूल

बता दें, जांच के दौरान आरोपी के पेट में बड़ी संख्या में कैप्सूल पाए गए। मेडिकल प्रक्रिया के तहत सफदरजंग अस्पताल में निगरानी में रखे जाने के बाद आरोपी के पेट से कुल 90 कैप्सूल निकाले गए। इन कैप्सूल में 676 ग्राम सफेद पाउडर पाया गया, जिसकी जांच में कोकीन की पुष्टि हुई। इसके बाद, सीमा शुल्क विभाग ने बताया कि दूसरे आरोपी के पास से भी 503 ग्राम कोकीन बरामद हुई है। दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की तह तक जाने के लिए जांच जारी है। दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई यह कार्रवाई तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Delhi Police: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता! रंगपुरी से 8 और बांग्लादेशियों के चेहरे से हटा नकाब