India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स फ्री दिल्ली अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार (17 दिसंबर) को मेगा ड्रग डिस्ट्रक्शन ड्राइव में लगभग 8,000 किलोग्राम अवैध ड्रग्स नष्ट की। जानकारी के मुताबिक, इन ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1,700 करोड़ रुपये आंकी गई है। नष्ट की गई ड्रग्स में गांजा, हशीश, हेरोइन, कोकीन, एलएसडी, एमडीएमए, पोस्ता, डोडा पोस्त, केटामाइन और अन्य मादक पदार्थ शामिल थे।
Umar Khalid Bail: उमर खालिद को मिली सात दिनों की अंतरिम जमानत! शादी में शामिल होने की अनुमति मांगी
एलजी वीके सक्सेना का आया संदेश
बता दें कि, इस अभियान में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने जब्त किए गए नशीले पदार्थ नष्ट करने की प्रक्रिया की शुरुआत करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस ड्रग्स के खिलाफ बेहतर काम कर रही है। इसके साथ ही, एलजी ने ये भी कहा कि दिल्ली में कई पोरस बॉर्डर हैं जहां पुलिस की निगरानी हमेशा संभव नहीं होती, लेकिन इसके बावजूद पुलिस इस दिशा में प्रभावी कदम उठा रही है। इस अभियान पर दिल्ली पुलिस कई समय से काम कर रही है। कई सूचना गुप्त सूत्रों के माध्यम से भी पुलिस को मिल रही है। ऐसे में, शेल्टर होम्स में ड्रग्स की बढ़ती समस्या को नियंत्रित करना हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है।
दिल्ली पुलिस की बड़ी सफलता
बताया गया है कि, इस अभियान के लिए विशेष पुलिस आयुक्त देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि दिसंबर 2022 से अब तक चार बार ड्रग्स नष्ट किए जा चुके हैं जिसमें कुल 43,000 किलोग्राम ड्रग्स, जिनकी कीमत 4,300 करोड़ रुपये है, नष्ट की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में अब तक एनडीपीएस एक्ट के तहत 1,714 मामले दर्ज हुए हैं और 2,169 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा, 3.13 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त की गई है।