India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Police Encounter: देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते अपराधों के बीच डाबड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें कुख्यात सद्दाम गौरी गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान सूरज नामक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरा बदमाश फैज है।
बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू की
पुलिस के अनुसार, ये दोनों बदमाश अपने विरोधी गैंग के एक सदस्य की हत्या की साजिश रच रहे थे। एसीपी ईशान भारद्वाज के नेतृत्व और एसएचओ वीरेंद्र सिंह यादव की देखरेख में पुलिस टीम ने उन्हें ट्रैक किया। जब बिंदापुर जेजे कॉलोनी इलाके में पुलिस ने इन्हें घेरा और सरेंडर करने को कहा, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने सूरज के पैर में गोली मारकर उसे दबोच लिया।
पहले से हैं कई मामले दर्ज
बता दें कि, सूरज पर हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती और अवैध हथियार रखने जैसे 13 से अधिक मामले दर्ज हैं। वह अक्टूबर में जेल से जमानत पर बाहर आया था। फैज के खिलाफ भी हत्या के प्रयास समेत दो मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, कारतूस और खोखे बरामद किए हैं। जानकारी के मुताबिक, फैज ने 4500 रुपये में अवैध हथियार खरीदा था। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। इस घटना के बाद से इलाके में पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई है। अपराधियों की साजिश को विफल कर पुलिस ने एक बार फिर राजधानी में कानून व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया है।
UK Weather News: उत्तराखंड में ठंड का असर तेज, बर्फबारी के बाद गिरा तापमान