India News (इंडिया न्यूज़),Delhi police encounter: दिल्ली पुलिस के साथ मुठभेड़ में अपराधी सोनू मटका मारा गया है। सोनू मटका हत्या और लूट के कई मामलों में वांछित था और उस पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था। स्पेशल टास्क फोर्स और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की मेरठ में मटका के साथ मुठभेड़ हुई। दिवाली की रात शाहदरा में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। दिल्ली पुलिस ने यह मुठभेड़ ऐसे समय में की है जब राजधानी में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

दिल्ली तक उसका खौफ था

सोनू मटका हासिम बाबा गैंग का खतरनाक शूटर था। यूपी से लेकर दिल्ली तक उसका खौफ था। उस पर लूट और हत्या के आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज थे। पुख्ता सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एसटीएफ ने सोनू मटका को मेरठ में घेर लिया। मुठभेड़ मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र में हुई। इस दौरान मटका गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस उसे अस्पताल ले गई, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

‘भारत को धनवानों पर कर लगाने में सक्रिय होना चाहिए’, बड़े अर्थशास्त्री ने कही बड़ी बात, जाने देश पर पढ़ेगा इसका कैसा असर?

यह है पूरा मामला

सोनू मटका ने रात दिल्ली के शाहदरा में चाचा-भतीजे की हत्या कर दी थी।दिवाली मना रहे चाचा-भतीजे की हत्या से हड़कंप मच गया था। दो परिवार की रंजों में शूटर के जरिए ये हत्या की गई थी। फर्श बाजार इलाके में 40 साल के आकाश शर्मा उर्फ छोटू और उनके भतीजे ऋषभ शर्मा को गोली मार दी गई थी। आरोपी मिठाई देने के बहाने आए। शूटर के साथ आए लड़के ने मृतक का पैर भी छुआ था। इस एनकाउंटर को दिल्ली पुलिस ने ऐसे समय पर अंजाम दिया है जब दिल्ली में लगातार हो रही हत्याओं और गोलीबारी की घटनाओं को लेकर कानून-व्यवस्था पर पहले से ही सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले इसे विपक्ष पर तंस कसने के लिए बड़ा मुद्दा बना लिया है।

‘लाल किला हमारा हैं, या तो कब्जा या मुआवजा?’…मुग़ल परिवार की इस आखिरी बहू ने मांगा हक, HC ने सुनाया फैसला?