India News (इंडिया न्यूज), Delhi Schools Bomb Threats: दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया कि जिन छात्र ने राजधानी के 20 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी, उसका अफजल गुरु से संबंध है। अफजल गुरु, जिन्हें संसद हमले के जुर्म में फांसी दी गई थी, से जुड़े इस छात्र ने 400 से ज्यादा स्कूलों को धमकी भरी ईमेल भेजी थी। पुलिस का मानना है कि इस कार्रवाई के पीछे सिर्फ छात्र नहीं, बल्कि कुछ अन्य लोग भी शामिल हैं।
इमेल से खुलासा हुआ छात्र का कनेक्शन
पुलिस के मुताबिक, 12 फरवरी 2024 से स्कूलों को लगातार बम धमकी के ईमेल मिल रहे थे। इन धमकियों के कारण स्कूलों में अफरातफरी मच जाती थी और पढ़ाई रुक जाती थी। हालांकि, इन ईमेल्स में कुछ अजीब बातें सामने आईं। पुलिस ने जब इन ईमेल्स की जांच की, तो एक विंडो का पता चला, जो एक छात्र के लैपटॉप और फोन से जुड़ी थी। फोरेंसिक जांच में सामने आया कि छात्र ने 400 से ज्यादा स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे थे।
Sadhvi Harsha Kumbh Sadhvi: महाकुंभ में हो रही सबसे खूबसूरत साध्वी हर्षा की चर्चा | Mahakumbh 2025
इमेल से खुलासा हुआ छात्र का कनेक्शन
पुलिस के मुताबिक, 12 फरवरी 2024 से स्कूलों को लगातार बम धमकी के ईमेल मिल रहे थे। इन धमकियों के कारण स्कूलों में अफरातफरी मच जाती थी और पढ़ाई रुक जाती थी। हालांकि, इन ईमेल्स में कुछ अजीब बातें सामने आईं। पुलिस ने जब इन ईमेल्स की जांच की, तो एक विंडो का पता चला, जो एक छात्र के लैपटॉप और फोन से जुड़ी थी। फोरेंसिक जांच में सामने आया कि छात्र ने 400 से ज्यादा स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे थे।
अजब MP का गजब शिक्षा विभाग! 1 छात्र को पढ़ा रहे 3 शिक्षक, मौज में मास्साब
एनजीओ से जुड़ा एक बड़ा कनेक्शन
पुलिस ने बताया कि इस छात्र का परिवार एक एनजीओ के साथ जुड़ा है, जिसका संबंध एक खास राजनीतिक दल से है। यह संगठन अफजल गुरु को बचाने की कोशिशों में सक्रिय था। पुलिस को शक है कि छात्र अकेला नहीं था, और इसके पीछे किसी आतंकी समूह का हाथ हो सकता है। इस मामले की जांच अब आगे बढ़ाई जा रही है, और पुलिस ने इस छात्र के पूरे प्रोफाइल की जांच शुरू कर दी है।
आगे की जांच में और खुलासे की संभावना
स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि इस मामले की जांच शुरुआती स्टेज पर है और जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, कई महत्वपूर्ण खुलासे हो सकते हैं। डार्क वेब और विभिन्न ब्राउज़रों के जरिए पुलिस इस मामले के तार जोड़ने की कोशिश कर रही है।