India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली पुलिस पूरी ने अपराधियों की धरपकड़ शुरू कर दी है। आपको बता दें कि इसी कड़ी में पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर पश्चिम जिले में ‘ऑपरेशन क्रैकडाउन’ के तहत 1 से 15 दिसंबर के बीच 81 भगोड़े अपराधियों सहित 415 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
अपराधियों को गिरफ्तार किया
आपको बता दें कि उत्तर पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (DCP) अभिषेक धानिया ने कहा कि 15 दिन चले इस अभियान में 1,500 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल थे और इसका उद्देश्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना और आगामी विधानसभा चुनावों से पहले सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है। अधिकारी ने कहा कि टीमों ने 81 भगोड़े और पैरोल पाकर फरार हुए अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
21 लोगों को पकड़ा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि DCP धानिया ने बताया कि इस अभियान का टारगेट चोरी, लूट और अन्य गंभीर अपराधों में शामिल लोगों को पकड़ना था। इस दौरान संगठित अपराध से जुड़े 21 लोगों को पकड़ा गया, जिनमें शराब तस्करी, जुआ, नशीले पदार्थ और रोड पर होने वाले अपराधों में लिप्त लोग शामिल हैं।