India News (इंडिया न्यूज)Delhi Politics: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने सत्ता में 100 दिन पूरे कर लिए हैं। इसको लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन 100 दिनों में बीजेपी ने कोई काम नहीं किया, बल्कि आप सरकार द्वारा किए गए कामों को अपना बताने की कोशिश की है।
जहां एक तरफ बीजेपी 100 दिन पूरे होने पर जनता को अपने काम गिना रही है, वहीं आप सरकार इसे मुद्दा बनाकर बीजेपी पर तीखे हमले कर रही है। दरअसल, सौरभ भारद्वाज ने मोहल्ला क्लीनिक का मुद्दा उठाकर भाजपा पर हमला बोले है। उन्होंने कहा कि पोस्टर और बैनर लगाने से काम नहीं चलता, पब्लिक जानती है कि असली काम किसने किया है।
मुख्तार अंसारी के बेटे को मिली कर्मों की सजा! अब हाथ से विधायकी भी जाएगी, जानें क्या पूरा मामला?
‘मोहल्ला क्लीनिक ही आयुष्मान आरोग्य मंदिर है’
भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी सरकार सिर्फ काम करने का दिखावा करती है, लेकिन काम नहीं करती। बीजेपी सरकार ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाने का वादा किया था, लेकिन वो आप सरकार द्वारा बनाए गए मोहल्ला क्लीनिक की दीवारों पर सफेदी कराकर उसे आयुष्मान आरोग्य मंदिर का नाम देने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता को बरगलाने की कोशिश कर रही है। इन 100 दिनों में भाजपा सरकार ने बातों के अलावा कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
बिजली को लेकर भी उठाए सवाल
सौरभ भारद्वाज ने सरकार को घेरते हुए कहा कि बिजली को लेकर दिल्लीवासियों की परेशानियां कम नहीं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि आप सरकार के दरम्यान दिल्ली में 24 घंटे बिजली रहती थी, हालाँकि जब से भारतीय जनता पार्टी सरकार आई है, तब से 4 से 14 घंटे बिजली कटौती हो रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं आप सरकार के दरम्यान 200 यूनिट तक बिजली बिल फ्री था, जबकि बीजेपी सरकार में यही बिल 7 से 14 फीसदी बढ़ गया है। अब राजधानीवासी महंगी बिजली खरीदने को मजबूर हैं।
इसके अलावा भारद्वाज ने कई अन्य मुद्दों पर भी भाजपा को घेरा। इनमें निजी स्कूलों में बढ़ती फीस, पानी की आपूर्ति में कमी, घरों में सीवर का पानी घुसना, बाबा साहब और भगत सिंह की तस्वीरों को हटाना, महिला समृद्धि योजना के तहत मिलने वाले 2500 रुपये आदि मुद्दे शामिल हैं।