India News Bihar (इंडिया न्यूज),Delhi Politics: आम आदमी पार्टी ने अपने विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर उठाया सवाल
पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि दिल्ली की कानून-व्यवस्था इतनी बदहाल हो चुकी है कि जो लोग न्याय की उम्मीद लेकर पुलिस के पास जाते हैं, उन्हीं के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तम नगर से विधायक नरेश बाल्यान को फिरौती की धमकी भरे कॉल्स आ रहे थे, जिसकी उन्होंने पांच बार लिखित शिकायत की थी। लेकिन उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ ही झूठा केस बनाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। प्रियंका ने इसे बीजेपी की “राजनीतिक प्रतिशोध” की रणनीति करार दिया।
‘हम डरने वाले नहीं हैं’- प्रियंका कक्कड़
प्रियंका कक्कड़ ने स्पष्ट किया कि यह पहली बार नहीं है जब आम आदमी पार्टी के किसी नेता को निशाना बनाया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ऐसे झूठे मामलों और गिरफ्तारी से डरने वाली नहीं है। उनका कहना था कि अरविंद केजरीवाल लगातार दिल्ली की खराब कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे थे, लेकिन इन सवालों के जवाब देने के बजाय केंद्र सरकार ने पार्टी नेताओं पर ही हमले शुरू कर दिए। कक्कड़ ने सवाल किया कि अगर किसी आम नागरिक को न्याय मांगने पर जेल भेजा जाएगा तो दिल्ली में कानून-व्यवस्था का क्या हाल होगा। उन्होंने कहा कि यह गिरफ्तारी एक संदेश है कि अगर कोई अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएगा, तो उसे दबा दिया जाएगा।
न्याय की मांग, राजनीति या बदले की कार्रवाई?
इस पूरे मामले ने दिल्ली की कानून-व्यवस्था और राजनीतिक प्रतिशोध को लेकर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। आम आदमी पार्टी ने कहा कि वह अपने नेता के साथ खड़ी है और इस लड़ाई को हर स्तर पर लड़ने के लिए तैयार है।