India News (इंडिया न्यूज), Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार (29 दिसंबर) को बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। ऐसे में, उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनाए गए हथकंडों को अब दिल्ली में भी आजमाना शुरू कर दिया है।
Samrat Chaudhary: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का हेलीकॉप्टर हुआ खराब, सड़क मार्ग से पटना पहुंचे
सियासी पारा हुआ हाई
बताया गया है कि, केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली में चुनाव के नाम पर खेल चल रहा है और बीजेपी हर हाल में चुनाव जीतना चाहती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने वोट कटवाने के लिए चुनाव आयोग में आवेदन दिए हैं और इस दौरान चुनाव अधिकारियों को चेतावनी दी। आगे, उन्होंने कहा, “मैं चुनाव अधिकारियों से कहना चाहता हूं कि गलत काम मत करो, गलत आवेदन पर साइन मत करो।” बता दें, AAP प्रमुख ने यह भी कहा कि बीजेपी दिल्ली में चुनाव जीतने के लिए तीन प्रमुख हथकंडे अपना रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी वोटर लिस्ट में नए नाम जोड़ने के साथ ही पुराने नाम हटाने के लिए आवेदन कर रही है।
15 दिसंबर से “ऑपरेशन लोटस” शुरू
ऐसे में, केजरीवाल ने यह भी बताया कि बीजेपी ने 15 दिसंबर से “ऑपरेशन लोटस” शुरू किया है और नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में लगभग 5,000 एप्लिकेशन वोट हटाने के लिए डाली हैं, जबकि 7,500 वोट जोड़ने की कोशिश की जा रही है। केजरीवाल ने सवाल उठाया कि अगर 12 फीसदी वोट इधर-उधर कर दिए जाएंगे। इस आरोप-प्रत्यारोप के बीच दिल्ली में आगामी चुनावों की दिशा और परिणामों पर बड़ा असर पड़ सकता है।