India News (इंडिया न्यूज), Delhi Politics: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान को लेकर उन पर तीखा हमला बोला है। जानकारी के मुताबिक, केजरीवाल ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अमित शाह संसद में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का मज़ाक उड़ा रहे हैं। इसमें उन्होंने लिखा, “इन बीजेपी वालों को इतना अहंकार हो गया है कि ये किसी को कुछ नहीं समझते। बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान।”
सियासी तापमान हुआ हाई
बता दें, केजरीवाल ने अमित शाह के बयान को गरीबों और दलितों का अपमान बताते हुए कहा, “हां अमित शाह जी, बाबा साहेब इस देश के बच्चे-बच्चे के लिए भगवान से कम नहीं हैं। अगर बाबा साहेब का संविधान न होता तो आप लोग दबे-कुचले लोगों को जीने ही नहीं देते।” गौरतलब है कि राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान अमित शाह ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा था, “अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।” इस प्रतिक्रया के बाद सियासी माहौल काफी गर्मा गया था, इस बयान को लेकर केजरीवाल और आप नेता संजय सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
दिल्ली में कानून व्यवस्था पर भी उठे सवाल
बताया गया है कि, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों पर भी गृह मंत्री को घेरा। उन्होंने कहा, “पिछले 9 दिनों में 4 बार दिल्ली के 78 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस मुद्दे पर ध्यान खींचते हुए कहा कि बच्चों और उनके माता-पिता के डर को गृह मंत्री और बीजेपी सरकार कब महसूस करेगी? आखिर अब तक धमकी देने वाला पकड़ा क्यों नहीं गया?” केजरीवाल ने बीजेपी पर अहंकारी होने का भी आरोप लगाया और कहा कि बाबा साहेब का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और देश के संविधान की रक्षा के लिए जनता उनके साथ खड़ी है।