India News (इंडिया न्यूज), Delhi Politics:  आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अवध ओझा ने दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह पटपड़गंज इलाके का दौरा करते हुए एक कार की स्थिति दिखाते हैं। वीडियो में वह बताते हैं कि एक नई कार जो मुख्य सड़क पर खड़ी थी, उसके टायर चोरी हो गए थे और उसके आसपास ईंटों से सफाई से ढंका गया था।

अवध ओझा का बीजेपी पर आरोप

अवध ओझा ने इस घटना को लेकर सरकार पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब है, जहां एक प्रमुख सड़क पर दिनदहाड़े ऐसी चोरी की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा, “यह घटना बेहद निंदनीय है और यह सोचने का विषय है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था इतनी कमजोर क्यों है।” उन्होंने बीजेपी और केंद्र सरकार से सवाल किया कि इस तरह की घटनाओं पर कब रोक लगेगी और जनता को कब राहत मिलेगी।

Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा में विपक्षी विधायकों का हंगामा, AAP ने BJP पर लगाए तानाशाही के आरोप

बीजेपी की चुप्पी

इस विषय पर दिल्ली पुलिस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है और न ही बीजेपी ने इस पर कोई बयान दिया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि दिल्ली के कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत है, और केंद्र में भी बीजेपी की सरकार है। अवध ओझा, जो यूपीएससी की कोचिंग चलाते थे, कुछ समय पहले ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे और पटपड़गंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, हालांकि वह बीजेपी के रविंद्र सिंह नेगी से हार गए थे।

CG News: बिलासपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला! मेडिकल PG प्रवेश प्रक्रिया हुई रद्द, जानें क्या है नया आदेश