India News (इंडिया न्यूज), Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। जानकारी के लिए बता दें, इस पत्र में उन्होंने केजरीवाल से अपनी आदतों में सुधार लाने और 2025 के लिए पांच विशेष संकल्प लेने की अपील की है।

BPSC Students Protest: ‘हम फ्री में करेंगे मदद’, अब हाईकोर्ट वकीलों ने बीपीएससी अभ्यर्थियों का किया समर्थन

जानें पांच संकल्पों की सूची

1. वीरेंद्र सचदेवा ने लिखा कि उन्हें उम्मीद है कि केजरीवाल कभी भी अपने बच्चों की झूठी कसम नहीं खाएंगे।

2. उन्होंने कहा कि महिलाओं, बुजुर्गों और धार्मिक लोगों की भावनाओं के साथ खेलना बंद कर दें और झूठे वादों से बचें।

3. दिल्ली में शराब को बढ़ावा देने के लिए केजरीवाल को दिल्लीवासियों से माफी मांगनी चाहिए।

4. वीरेंद्र सचदेवा ने लिखा कि यमुना की सफाई और इससे जुड़े भ्रष्टाचार पर झूठे दावे करने के लिए केजरीवाल को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

5. उन्होंने केजरीवाल से यह भी संकल्प लेने को कहा कि वे राष्ट्रविरोधी ताकतों से न मिलें और राजनीतिक लाभ के लिए चंदा न लें।

लोगों से की ये अपील

बता दें, इस मुद्दे पर सचदेवा ने पत्र में लिखा कि नए साल के पहले दिन सभी लोग अच्छे काम करने और बुरी आदतें छोड़ने का संकल्प लेते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि केजरीवाल झूठ और धोखे से दूरी बनाकर अपने जीवन में सुधार करेंगे। इसके साथ ही, पत्र के अंत में सचदेवा ने यह भी कहा कि यह पत्र पंजीकृत डाक से भेजा गया है ताकि केजरीवाल इस पर कोई सफाई न दे सकें।

Delhi News: दिल्ली के 1675 परिवारों के लिए खुशखबरी! नए साल पर PM मोदी सौंपेंगे घरों की चाबी