India News (इंडिया न्यूज) Delhi Politics: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़ा आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि सरकार रेखा गुप्ता नहीं बल्कि उनके पति मनीष गुप्ता चला रहे हैं। आप की वरिष्ठ नेता आतिशी ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर कहा है कि दिल्ली की सत्ता की बागडोर असल में मुख्यमंत्री रेखा नहीं बल्कि उनके पति मनीष चला रहे हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि यह तस्वीर बहुत कुछ कहती है।
आतिशी ने तस्वीर शेयर कर कहा, ‘इस फोटो को ध्यान से देखिए, जो व्यक्ति एमसीडी, डीजेबी, पीडब्ल्यूडी और डीयूएसआईबी के अधिकारियों की मीटिंग ले रहे हैं, वे दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी के पति मनीष गुप्ता जी हैं। पहले हम सुनते थे कि अगर गांव में कोई महिला सरपंच चुन ली जाती है, तो सारा सरकारी काम उसका पति संभालता है। कहा जाता था कि गांव की महिलाएं सरकारी काम संभालना नहीं जानती हैं, इसलिए सरपंच-पति काम संभालेंगे, लेकिन इस प्रथा का विरोध किया गया, महिला सरपंचों के लिए प्रशिक्षण शुरू किया गया ताकि वे अपनी जिम्मेदारियां संभाल सकें।
‘क्या सीएम को सरकारी काम संभालना नहीं आता?’
आगे आतिशी ने कहा, ‘देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक महिला सीएम बनी और सारा सरकारी कामकाज उसका पति देख रहा है। आप नेता ने पूछा, क्या रेखा जी को सरकारी काम संभालना नहीं आता? क्या यही वजह है कि राजधानी में हर दिन लंबे-लंबे बिजली कट लग रहे हैं? क्या रेखा जी बिजली कंपनियों को नहीं संभाल पा रही हैं? क्या यही वजह है कि निजी स्कूलों की फीस बढ़ रही है? क्या रेखा जी शिक्षा विभाग नहीं संभाल पा रही हैं? नेता ने कहा कि एक मुख्यमंत्री-पति के लिए सरकार चलाना बहुत खतरनाक है!
‘पत्नी सीएम की कुर्सी पर और पति फाइलों पर’
इतना ही नहीं, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी इन तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘ये है बीजेपी का असली ‘परिवारवाद मॉडल’- जनता ने रेखा गुप्ता जी को चुना, लेकिन सिस्टम उनके पति चला रहे हैं!. सिसोदिया ने आगे लिखा, ‘पत्नी सीएम की कुर्सी पर और पति फाइलों पर- ये है भाजपा का नया सुशासन? शर्मनाक और अलोकतांत्रिक!’