India News (इंडिया न्यूज), Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के स्तर ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। जानकारी के मुताबिक, हवा की धीमी गति और खराब मौसम के चलते दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बेहद खराब श्रेणी के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। ऐसे में, इसी के मद्देनजर दिल्ली-NCR में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP)-3 लागू कर दिया गया है।

NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई की तैयारी, संजीव मुखिया की गिरफ्तारी

छोटे बच्चों पर दिख रहा भारी असर

बता दें, GRAP-3 के तहत दिल्ली-NCR में पांचवीं कक्षा तक के स्कूल अब हाइब्रिड मोड में चलेंगे। इसका मतलब यह है कि बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प दिया जाएगा। यह कदम छोटे बच्चों को प्रदूषण के गंभीर प्रभावों से बचाने के लिए उठाया गया है। रिकॉर्ड के अनुसार, दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल गाड़ियों के संचालन पर रोक लगाई गई है। इसके साथ ही दिल्ली रजिस्टर्ड छोटे मालवाहक गाड़ियों पर भी प्रतिबंध रहेगा। हालांकि, जरूरी सेवाओं से जुड़े मालवाहक गाड़ियों को इस प्रतिबंध से जरुरत के अनुसार छूट दी गई है।

ऑफिस टाइमिंग में हो सकता है बदलाव

जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों की ऑफिस टाइमिंग में बदलाव करने की संभावना जताई है। यह कदम प्रदूषण के प्रभाव को कम करने और कर्मचारियों को राहत देने के लिए उठाया जा सकता है। बता दें, GRAP-3 तब लागू किया जाता है जब प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच जाता है। इस बार हवा की धीमी गति और मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों ने प्रदूषण को और गंभीर बना दिया है। इसके अलावा, सरकार ने लोगों से अपील भी की है कि वे सार्वजनिक परिवहन का अधिक उपयोग करें और प्रदूषण कम करने में अपना योगदान दें।

CG News: महिलाओं समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने उठाई अपनी आवाज, कलेक्ट्रेट में किया जोरदार प्रदर्शन