India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए GRAP-3 के तहत BS-6 से नीचे की डीज़ल बसों की एंट्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद राजधानी में इन बसों की एंट्री जारी है। शनिवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कश्मीरी गेट बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया और पाया कि BS-3 और BS-4 डीज़ल बसें अभी भी दिल्ली में प्रवेश कर रही हैं।

निरीक्षण के दौरान दो बसों का कटा चालान

मंत्री राय ने निरीक्षण के दौरान दो बसों का चालान किया, जिनमें एक हरियाणा और दूसरी उत्तराखंड से आई थी। दोनों बसों पर 20-20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि जिन गाड़ियों के पास पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं है, उनका भी चालान किया जाएगा। गोपाल राय ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि प्रतिबंधित बसों को किसी भी सूरत में प्रवेश की अनुमति न दी जाए और दिल्ली आने वाली सभी गाड़ियों की गहन जांच की जाए।

अयोध्या में हो सकती है बड़ी हिंसा!आतंकी संगठन की धमकी के बाद जवानों ने किया फ्लैग मार्च

पड़ोसी राज्यों पर लगाए गंभीर आरोप

मंत्री राय ने कहा कि 70% प्रदूषण दिल्ली के बाहर से आता है, जिसमें पड़ोसी राज्यों का बड़ा योगदान है। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की BJP सरकारें जानबूझकर BS-3 और BS-4 डीज़ल बसें दिल्ली भेजकर राजधानी में प्रदूषण बढ़ा रही हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने इन राज्यों को चिट्ठी लिखकर सर्दियों के मौसम में ऐसी बसें न भेजने का अनुरोध किया था, लेकिन इसे नजरअंदाज कर दिया गया। गोपाल राय ने चेतावनी दी कि अगर यह स्थिति जारी रही, तो और सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार राजधानी में प्रदूषण पर काबू पाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है, लेकिन BJP सरकारें इस प्रयास को बाधित कर रही हैं।

अस्पताल में मर गया आदमी, चूहे ने कर डाली शरीर की ऐसी दुर्गती, आंखे निकली देखकर चीख पड़े घर वाले