India News(इंडिया न्यूज)Delhi News: दिल्ली में कुछ समय से लगातार एक्यूआई लेवल खतरे के निशान से ऊपर चल रहा है. वहीं सरकार की तरफ से की जा रही कोशिशों के बावजूद भी दूषित हवा का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं प्रदेश में कुछ ही समय में चुनावों की घोषणा भी हो सकती है. ऐसे में सभी नेता इस मुद्दे को राजनीतिक रूप रेखा देने में लगे हुए. जिसके चलते पूरा मामला राज्य सभा पहुंच चुका है.
चली बहस के दौरान आप सांसद राघव चड्डा ने कहा..
दरअसल आज ऊपरी सदन में चली बहस के दौरान आप सांसद राघव चड्डा ने कहा कि गैस चैंबर बनाने में पराली एक वजह हो सकती है, लेकिन पंजाब के किसान धान की खेती नहीं करते थे, क्योंकि चावल उस प्रदेश के लोगों का मुख्य भोजन नहीं है,लेकिन देश का पेट पालने के लिए वहां चावल उगाया जा रहा है, चड्डा ने कहा कि आईआईटी भी इसको लेकर दावा कर चुकी है, साथ ही पंजाब में अबकी 70 फीसदी पराली जलाने की घटनाओं में कमी आई है, जबकि भाजपा शासित राज्यों हरियाणा, राजस्थान, यूपी,मध्य प्रदेश में पहले की तुलना में इज़ाफा हुआ है.
राजधानी में बढ़ता एक्यूआई एक बड़ा मुद्दा बना
चड्डा ने इस मामले को लेकर अपना सुझाव रखते हुए किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए 2500 रुपए मुआवजा देने की बात भी कही. वहीं बीजेपी की तरफ से पलटवार करते हुए कहा की दिल्ली सरकार वायु प्रदूषण नियंत्रण करने में नाकाम हुई है. भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली सरकार को झूठा बताते हुए कहा की, जब पंजाब में इनकी सरकार नहीं थी एक्यूआई स्तर के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार थी, वहीं अब जब इनका राज हैं ,तो दूसरों के सिर पर ठीकरा फोड़ रहे हैं . आपकों बता दें कि अभी कुछ ही समय में दिल्ली में चुनाव होने हैं, जिससे पहले राजधानी में बढ़ता एक्यूआई एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है।
शादी के तीन साल बाद श्रृद्धा आर्या के घर आईं डबल खुशियां, जानें क्या हुआ बेबी बॉयज या बेबी गर्ल्स?