India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है, जिससे सांस लेने में दिक्कत और गले में खराश जैसी समस्याएं बढ़ गई हैं। शुक्रवार सुबह आनंद विहार का AQI 493 दर्ज किया गया, जो ‘खतरनाक’ श्रेणी में आता है। दिल्ली-एनसीआर के अन्य इलाकों में भी हवा की गुणवत्ता जहरीली बनी हुई है। पांच दिन पहले यह आंकड़ा 1000 के पार पहुंच गया था, हालांकि अब उसमें थोड़ी गिरावट आई है।

प्रदूषण के बीच ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है, जिससे ठंड का असर बढ़ा है। बृहस्पतिवार की सुबह सीजन की अब तक की सबसे ठंडी सुबह रही। ठंड और कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हो रहा है। कई ट्रेनें देर से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को खासी दिक्कत हो रही है।

Delhi Crime News: दिल्ली- NCR में ‘बैंड बाजा बारात’ गैंग का खुलासा, हाई प्रोफाइल शादियों को बनाते थे निशाना

कहां कैसा है हाल

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, बृहस्पतिवार सुबह दिल्ली का औसत एयर इंडेक्स 376 रहा। हालांकि, वजीरपुर में AQI 436 और जहांगीरपुरी में 435 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब स्थिति दर्शाता है। एक दिन पहले दिल्ली का औसत AQI 419 था, लेकिन थोड़ी कमी के बावजूद हवा अभी भी स्वास्थ्य के लिए खतरनाक बनी हुई है।

  • आनंद विहार दिल्ली 493
  • पंजाबी बाग दिल्ली 466
  • ओखला दिल्ली 449
  • श्रीनिवासपुरी दिल्ली 434
  • आईटीआई शारदा दिल्ली 427
  • श्रीअरबिंदो मार्ग दिल्ली 344
  • नोएडा सेक्टर- 1272

लोगों को मिली आंशिक राहत

पिछले दिनों के मुकाबले थोड़ा सुधार हुआ है। बृहस्पतिवार को कुछ इलाकों में एयर इंडेक्स 400 से नीचे आ गया, जिससे लोगों को मामूली राहत मिली। हालांकि, प्रदूषण और ठंड का यह संयुक्त असर अब भी राजधानीवासियों के लिए गंभीर चुनौती बना हुआ है।

CM Mohan Yadav: नक्सली हमले में शहीद जवान के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे CM मोहन यादव, 1 करोड़ की दी सम्मान राशि