India News Delhi(इंडिया न्यूज),Delhi Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में जनता को प्रदूषण से राहत मिलती नहीं दिख रही। यहां भले ही आज 24 अक्टूबर को प्रदूषण से कुछ राहत मिला हो, लेकिन ये राहत नाकाफी है। बढ़ते प्रदूषण के कारण राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली में ग्रैप 2 भी लागू है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताजा अपडेट के अनुसार, सुबह 8 बजे के तकरीबन दिल्ली का औसत एक्यूआई 332 मापा गया है और ज्यादातर इलाकों का एक्यूआई भी 300 के पार बना है। हालांकि, आज कहीं भी 400 के आंकड़ा नहीं पहुंचा है।
कहां कितनी एयर क्वालिटी?
- गाजियाबाद- 320
- ग्रेटर नोएडा- 196
- फरीदाबाद-181
- नोएडा- 304
- गुरुग्राम- 248
- आनंद विहार- 339
- अशोक विहार- 351
- बुराड़ी- 357
- नजफगढ़- 347
- आईटीओ- 321
प्रदूषण से हो रही कई तरह की बीमारियां
अगर किसी इलाके का AQI शून्य से 50 के बीच है तो AQI को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, अगर किसी इलाके का AQI 201 से 300 के बीच है तो उस इलाके का AQI ‘खराब’ माना जाता है। अगर AQI 301 से 400 के बीच है तो उसे ‘बेहद खराब’ और अगर AQI 401 से 500 के बीच है तो उसे ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। वायु प्रदूषण से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं।
UP News: नागिन का इंतकाम! एक के बाद एक कई लोगों को उतारा मौत के घाट, रूह कांप देगी ये खबर