India News (इंडिया न्यूज), Delhi Pollution Update:  पंजाब और हरियाणा में लगातार जल रही पराली के असर राजधानी दिल्ली में अभी भी दिखा रहा है। दिवाली के बाद भी दिल्ली में सांस लेना भी दूभर हो गया है। पिछले दिनों कुछ सुधार दर्ज की गई थी लेकिन वापस हालात जस के तस हो गए हैं। मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। जिससे दिल्ली के वायुमंडल में एक बार फिर स्मॉग की चादर बिछ रही है।

दिल्ली में अभी भी कई इलाकों में प्रदुषण अपनी गभीर स्तिथि पर है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली भर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) कुछ क्षेत्रों में ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है। आनंद विहार में वायू की गुणवत्ता (AQI) 411, अलीपुर में 432 AQI, वजीरपुर में 443 AQI, आरके पुरम में 422 AQI

 

हवा की दिशा और रफ्तार में हुआ बदलाव

बता दें कि इस वक्त हवा की दिशा और रफ्तार में हुए बदलाव का असर प्रदूषण पर पड़ा है। जिसके कारण बीते शनिवार और रविवार को कुछ सुधार भी दर्ज किया गया था। लेकिन इसके बाद जैसे ही हवा शांत हुई है वापस से प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है।

 

AQI कब अच्छा, कब खराब

  • एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’,
  • 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’,
  • 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’,
  • 201 से 300 के बीच ‘खराब’,
  • 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’
  • 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’

 

यह भी पढ़ें:-