India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Primary School Closed: दिल्ली की हवा इस वक्त पूरी तरह दूषित है। जानकारों की माने तो आने वाले दिनों तक प्रदूषण से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। वहीं दिल्ली सरकार ने अब प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में अब स्कूलों को बंंद रखने का फैसला किया है। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में खतरनाक स्तर पर वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution) को देखते हुए 10 नवंबर तक प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का सरकार ने फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान ग्रेड 6 से 12 के लिए स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाओं में शिफ्ट होने का विकल्प दिया गया है।
दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी ने आगे कहा दिल्ली में वायु प्रदूषण का उच्च स्तर स्वास्थ्य के लिहाज से अपने उच्चतम स्तर तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि खासकर यह बच्चों के लिए बहुत ज्यादा नुकसानदेह साबित हो सकता है। यही वजह है कि दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर 2023 तक बंद करने का निर्णय लिया है।
बता दें कि मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है और ऐसे में प्रदूषण से राहत की कोई उम्मीद नहीं है। पर्यावरण विशषज्ञों के अनुसार प्रदूषण से निपटने के लिए सरकारी उपाय नाकाफी साबित हो रहे हैं। दिल्ली, ग्रेटर नोएडा, नोएडा गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत एनसीआर के सभी इलाकों में सुबह के समय आसमान में धुंध और स्मॉग की चादर है। जिससे सड़कों पर विजिबिलिटी भी काफी कम है। साथ ही लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
इलाके का नाम एयर क्वालिटी इंडेक्स AQI
- अलीपुर 464
- आया नगर 464
- द्वारका सेक्टर-8 486
- जहांगीरपुरी 463
- IGI एयरपोर्ट 480
- लोधी रोड 430
प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए सरकार की ओर से कई एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन प्रदूषण की स्थिति में सुधार होता दिखाई नहीं दे रहा है। हवाओं की धीमी रफ्तार सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर को प्रदूषण से अभी राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।
यह भी पढ़ेंः-
- Germany Hamburg Airport: जर्मनी में एयरपोर्ट पर अंधाधुंध फायरिंग, अफरातफरी के बीच सभी उड़ानें रद्द
- Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर की हवा में घुला जहर, इतने दिनों तक जारी रहेगा प्रदूषण का कहर