India News (इंडिया न्यूज),Delhi Ramleela October: दिल्ली में रामलीला के मंच सजने शुरू हो गए हैं, और कलाकारों की रिहर्सल भी गहरी होती जा रही है। इस साल की रामलीला के आयोजन को लेकर तैयारी जोरों पर है, जहां मंच सजावट से लेकर सुरक्षा तक हर चीज पर ध्यान दिया जा रहा है। लाल किले की मशहूर लवकुश रामलीला में बॉलीवुड के अभिनेता और गायकों का जलवा देखने को मिलेगा।

असरानी और शंकर साहनी निभाएंगे प्रमुख किरदार

लवकुश रामलीला कमिटी ने घोषणा की है कि इस बार अभिनेता असरानी नारद मुनि का किरदार निभाएंगे, जबकि गायक शंकर साहनी केवट की भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा, आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश सचिव बृजेश गोयल रावण के पुत्र मेघनाद की भूमिका निभाएंगे। बृजेश गोयल ने बताया कि उनके पिता ने इस भूमिका को 20 साल तक निभाया है, और वह उनसे टिप्स भी ले रहे हैं।

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में फिर होगी झमाझम बारिश, 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

राजसी अंदाज में सजेंगे मुख्य द्वार

लाल किला मैदान में नव श्री धार्मिक लीला कमिटी भी अपनी तैयारियों में जुट गई है। कमिटी के प्रचार मंत्री राहुल शर्मा ने बताया कि लीला स्थल पर भव्य पंडाल और राजसी अंदाज में मुख्य द्वार बनाए जा रहे हैं। इस साल की लीला का मुख्य आकर्षण रावण का किरदार होगा, जो दर्शकों को पहले दिन से ही लुभाएगा।

रामलीला मैदान में भी तैयारियां जोरों पर

दिल्ली की सबसे पुरानी रामलीला कमिटी, जो रामलीला मैदान, जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर होती है, ने भी मंच सजावट और सुरक्षा की तैयारी तेज कर दी है। कमिटी के पदाधिकारी राजेश खन्ना ने बताया कि मुख्य मंच तैयार हो गया है, और अब उसे पेंट किया जा रहा है। इसके साथ ही, फूड जॉइंट्स और मेले की भी तैयारियां की जा रही हैं। इस बार की रामलीला के मंचन के साथ-साथ झांकियां भी निकाली जाएंगी, जो शाम 6 बजे से साइकल मार्केट से होकर रामलीला मैदान तक जाएंगी और मंचन के बाद रात 11 बजे वापस लौटेंगी। सभी कलाकारों की रिहर्सल भी जोर-शोर से चल रही है, ताकि दर्शकों को एक यादगार अनुभव मिल सके।

Delhi Weather Update: दिल्ली में गर्मी का कहर, बादल तो हैं लेकिन बारिश का इंतजार