India News (इंडिया न्यूज),Delhi Ring Road News: दिल्ली के लोगों को जाम से बड़ी राहत मिलने वाली है। राजधानी में दिसंबर से तीसरी रिंग रोड पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। इस नई सड़क के चालू होने से आउटर और इनर रिंग रोड पर से करीब ढाई लाख वाहनों का दबाव कम होने की उम्मीद है। खासतौर पर सोनीपत और अलीपुर से दिल्ली एयरपोर्ट तक की यात्रा काफी आसान हो जाएगी।

अलीपुर से दिल्ली एयरपोर्ट का सफर होगा आसान

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की इस 75.71 किलोमीटर लंबी अर्बन एक्सटेंशन रोड (यूईआर-2) को पांच चरणों में बनाया जा रहा है। इसमें दिल्ली के 54.21 किलोमीटर हिस्से का काम लगभग पूरा हो चुका है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस प्रगति की समीक्षा के दौरान बताया कि पहला चरण दिल्ली-पानीपत हाईवे से कराला-कंझावला रोड तक 15.70 किलोमीटर लंबा है, जिसका 99% काम पूरा हो चुका है। दूसरा चरण कराला-कंझावला से नांगलोई-नजफगढ़ रोड 13.45 किलोमीटर लंबा है, जो 83.70% पूरा हो चुका है। तीसरा चरण नांगलोई-नजफगढ़ रोड से द्वारका सेक्टर 24 तक का है, जिसका कार्य पूर्ण हो चुका है।

Indore: कार ने युवक को टक्कर के बाद 1 किलोमीटर तक घसीटा, जांच में जुटी पुलिस

प्रदूषण और जाम से राहत

इस परियोजना के तहत हरियाणा के हिस्से का 21.50 किलोमीटर का काम भी तेज़ी से चल रहा है। यह सड़क दिल्ली-पानीपत से शुरू होकर दिल्ली एयरपोर्ट तक जाएगी, जिससे बाहरी, पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में यातायात सुगम होगा। 3600 करोड़ रुपये की लागत से बन रही इस रिंग रोड के शुरू होने से प्रदूषण पर भी नियंत्रण की उम्मीद है। यह सड़क न केवल दिल्ली के प्रमुख हिस्सों को जोड़ेगी बल्कि राष्ट्रीय राजमार्ग-44 और राष्ट्रीय राजमार्ग-48 को भी जोड़ेगी। सोनीपत, जींद और नजफगढ़ जैसे क्षेत्रों से गुरुग्राम तक की यात्रा भी सरल हो जाएगी।

Delhi Metro News: रविवार से सुबह 3:15 बजे से चलेगी दिल्ली मेट्रो, हाफ मैराथन के लिए लिया गया फैसला