India News (इंडिया न्यूज), Delhi Road Accidents: दिल्ली में ट्रक चालकों की लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2024 में ट्रकों के कारण सड़क दुर्घटनाओं और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामलों में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बता दें, पुलिस डेटा के अनुसार, इस साल अब तक ट्रकों के कारण कुल 162 घातक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कई लोगों की जान चली गई।

Pappu Yadav: पप्पू यादव ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर उठाए सवाल, काले धन का लगाया आरोप

चालानों में बड़ा इजाफा

ऐसे में, 2024 में ट्रैफिक पुलिस ने 10 दिसंबर तक 55,048 चालान जारी किए, जो 2023 के 28,422 चालानों के मुकाबले लगभग दोगुने हैं। बताया गया है कि, ये चालान 50 से अधिक ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के लिए जारी किए गए। इसके अलावा, खतरनाक ड्राइविंग के मामलों में इस साल 3,039 चालान हुए, जबकि 2023 में यह संख्या 981 थी। इस तरह की लापरवाहियों के कारण आम जनता पर परेशानियों का पहाड़ टूट रहा है। इसके अलावा, अवैध पार्किंग और परमिट उल्लंघन के फेर में कई गंभीर मामले बढे हैं। इसी तरह, परमिट उल्लंघन के लिए 2,490 चालान जारी किए गए, जो पिछले साल 913 थे।

बढ़ती दुर्घटनाएं बनी है एक गंभीर चिंता

आए दिन कई घटनाओं का कहर बरस रहा है। बता दें, पिछले दिनों वसंत कुंज के पास एक ट्रक की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई, जो ट्रक चालकों की लापरवाही का ताजा उदाहरण है। इन घटनाओं ने यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने की आवश्यकता को और अधिक स्पष्ट किया है। पुलिस प्रशासन भी कड़ाई दिखाते हुए कई कदम उठा रही है। इसके साथ ही, स्पेशल पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक) अजय चौधरी ने बताया कि ट्रक चालकों पर नजर रखने के लिए बॉर्डर पर विशेष टीमें तैनात की गई हैं। ये टीमें यह सुनिश्चित करेंगी कि ट्रक चालक यातायात नियमों का पालन करें।

Delhi Weather Report: दिल्ली में सर्दियों का बढ़ा कहर! पारा गिरा, IMD ने जारी की चेतावनी