India News (इंडिया न्यूज), Delhi Robbery News: दिल्ली के पालम गांव इलाके में एक जूलर को ठगों ने नकली सोना देकर 30 लाख रुपये का चूना लगा दिया। जानकारी के मुताबिक, पीड़ित गौरव सोनी ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Delhi News: दिल्लीवासियों को मिला तोहफा! मार्च 2025 तक बिजली बिलों पर बड़ी राहत, पढ़ें यहां

जानें पूरा मामल

बता दें, गौरव सोनी, जो नांगलोई में जूलरी की दुकान चलाते हैं, को उनके पड़ोसी रमेश शर्मा ने सोने की डील के लिए संपर्क किया। इसके अलावा, रमेश ने बताया कि उनके ग्राहक काफी मात्रा में सोना बेचना चाहते हैं। पहले चरण में गौरव ने सोने का हार चेक करवाया, जिसमें 78% सोना निकला। इस पर गौरव ने दोबारा संपर्क किया। ऐसे में, 20 नवंबर को गौरव से ठगों ने कहा कि वह 80 लाख रुपये में सोना खरीद सकते हैं। लेकिन पहले 30 लाख रुपये देकर सोना ले जाएं और बाकी की रकम सोना जांचने के बाद दें। इस पर, गौरव ने दोस्तों और परिचितों से पैसे उधार लेकर 30 लाख रुपये जुटाए और पालम फाटक पर ठगों से मिले।

नकली सोना हुआ बरामद

गौरव ने आरोपियों को रुपये देकर सोना लिया और जांच के लिए नांगलोई बाजार गए। इसके साथ-साथ दुकानदार ने जांच के बाद बताया कि पूरा सोना नकली है। गौरव ने तुरंत रमेश को फोन किया और आरोपियों का नंबर मांगा। लेकिन ठगों का फोन बंद मिला पर तुरंत एक्शन लेते हुए पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 25 दिसंबर को केस दर्ज किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान के प्रयास जारी हैं।

Heavy Snowfall Himachal: भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 2000 पर्यटक वाहन फंसे, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी