India News (इंडिया न्यूज), Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार, 20 दिसंबर को द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) को फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली। बताया गया है कि, आज सुबह करीब 5:15 बजे स्कूल प्रशासन ने फायर डिपार्टमेंट को इसकी सूचना दी। इसके बाद फायर विभाग, दिल्ली पुलिस, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड तुरंत स्कूल पहुंच गए और जांच शुरू की। हालांकि, जांच के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
Delhi Weather Report: घने कोहरे और ठिठुरन का बरस रहा कहर! AQI भी पहुंचा ‘गंभीर श्रेणी’ में
बच्चों की क्लास हुई ऑनलाइन
बता दें, धमकी मिलने के तुरंत बाद स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को सूचित करते हुए बताया कि बच्चों की क्लास आज ऑनलाइन माध्यम से होगी। इन धमकियों के कारण बच्चों के माता-पिता काफी गंभीर चिंता में पड़ गए हैं। ऐसे में, स्कूल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बावजूद लगातार ऐसी घटनाओं से अभिभावक और प्रशासन चिंतित हैं। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पिछले 10 दिनों में यह घटना चौथी बार हुई है, जब किसी स्कूल को बम की धमकी दी गई। इससे पहले 17 दिसंबर को दक्षिण दिल्ली और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के दो स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले थे। पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर काम कर रही है।
विदेशी ईमेल से मिल रही हैं धमकियां
बता दें, पुलिस के अनुसार, ये धमकी भरे ईमेल किसी विदेशी एड्रेस से प्रॉक्सी के जरिए भेजे जा रहे हैं। फिलहाल, अब तक कोई संदिग्ध पकड़ा नहीं गया है, जिससे प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है। इसके अलावा, 13 और 14 दिसंबर को दिल्ली के 40 से ज्यादा स्कूलों को एक साथ ऐसे ही ईमेल भेजे गए थे।इस मामले पर लगातार मिल रही इन धमकियों से बच्चों और उनके अभिभावकों में डर का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और इस समस्या को सुलझाने का प्रयास कर रही है।
Varanasi: होटल के तीसरे मंजिल से कूदी युवती, दोस्त के साथ 6 दिनों से ठहरी थी, ट्रामा सेंटर में भर्ती