India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपराध के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। शनिवार, 6 दिसंबर को शाहदरा इलाके में एक और हत्या का मामला सामने आया। शाहदरा के बिज़नेसमेन को  गोली  मारी गई। इस  मामले में पुलिस जांच में जुटी।

राजधानी में लगातार बढ़ती वारदात के बाद दिल्ली पुलिस मुख्यालय में मीटिंग बुलाई गई। जानकारी के मुताबिक ज़िला डीसीपी से लेकर तमाम सीनियर अधिकारी  इस मीटिंग में मौजूद हुए।लगातार दिल्ली में बढ़ते क्राइम ग्राफ और बेखौफ बदमाशों की वारदात के बाद लोगों ने खुद की सुरक्षा पर सवाल  उठाया ।

हाल के दिनों में बढ़ते वारदात के बाद मानो दिल्ली दहल सी गई है,एक के बाद एक लगातार बढ़ता क्राइम
इस मीटिंग को दिल्ली पुलिस कमिश्नर कर रहे हैं  वहीं हेड लॉ एंड ऑर्डर को लेकर मीटिंग हो रही है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई दिल्ली पुलिस मुख्यालय में  हाई लेवल लॉ एंड ऑर्डर मीटिंग की चल रही है।

2 पतियों के रहने के बावजूद भी महिला को नहीं मिल पा रहा था वो सुख, तीसरे ने आकर ऐसा क्या किया? जिससे खुशियों से भर गई सबकी जिंदगी

राहुल गांधी की नागरिकता पर उठने गए सवाल, सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब