India News(इंडिया न्यूज़), Delhi Stampede Case: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को हुई भगदड़ मामले में रेलवे प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए पांच वरिष्ठ अधिकारियों को हटा दिया है।

दिलीप राव जिचकर को बनाया गया एएससी नियुक्त

बता दें कि, हटाए गए अधिकारियों में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के सहायक सुरक्षा आयुक्त (एएससी) महेश चंद सैनी भी शामिल हैं। उनकी जगह कोटा मंडल में तैनात दिलीप राव जिचकर को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नया एएससी नियुक्त किया गया है। इस घटना के बाद रेलवे मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है और आने वाले दिनों में कई अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है। रेलवे बोर्ड ने इस मामले में दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक, अतिरिक्त डीआरएम, वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक (यात्री सेवाएं) और नई दिल्ली स्टेशन निदेशक को भी पद से हटा दिया है। रेलवे प्रशासन ने यह कार्रवाई स्टेशन पर भगदड़ के दौरान हुई लापरवाही को लेकर की है। मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति गठित की गई है, जो इस बात का पता लगा रही है कि हादसे के लिए किस स्तर पर लापरवाही हुई और कौन-कौन इसके लिए जिम्मेदार है।

Electricity Bill Hike: होली के बाद महंगी होगी बिजली! टैरिफ बढ़ाने की तैयारी शुरू, अब प्रति यूनिट…

भगदड़ में 18 यात्रियों की हुई थी दर्दनाक मौत

15 फरवरी की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई इस भगदड़ में 18 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई थी। घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने जांच के आदेश दिए थे, जिसके तहत प्रत्यक्षदर्शियों और स्टेशन पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। अब तक 300 से अधिक लोगों के बयान लिए जा चुके हैं और जरूरी दस्तावेजों व सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। रेलवे प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक, जांच पूरी होने के बाद और भी कई अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई हो सकती है। समिति भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक सुझाव भी देगी। इस कार्रवाई के बाद दिल्ली मंडल के अधिकारियों और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जुड़े कर्मचारियों में चिंता का माहौल है, क्योंकि अभी कई और नामों पर गाज गिर सकती है।

Safe School Guidelines: दिल्ली के शिक्षा मॉडल में अब होगा बड़ा बदलाव, सुरक्षित माहौल समेत इन चीजों पर दिया जाएगा जोर