India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Study Center: एक महीने में तीसरी बार दिल्ली नगर निगम ने मुखर्जी नगर में चल रहे कोचिंग और सेल्फ स्टडी सेंटरों पर कार्रवाई की है। निगम के सिविल लाइंस जोन की टीम ने मुखर्जी नगर में बत्रा सिनेमा और बंदा बहादुर मार्ग पर चल रहे सात सेल्फ स्टडी सेंटरों को सील कर दिया है। सील करते समय स्टडी सेंटरों में छात्र पढ़ाई कर रहे थे।
सात स्टडी सेंटर सील किए गए
दिल्ली नगर निगम ने सेल्फ स्टडी सेंटरों पर कार्रवाई की है। इन स्टडी सेंटर संचालकों को पिछले महीने नोटिस देकर जवाब मांगा गया था। अब इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। निगम के एक अधिकारी ने बताया कि मुखर्जी नगर में बत्रा सिनेमा रोड, बंदा बहादुर मार्ग, दुर्गा अस्पताल के पास चल रहे सात स्टडी सेंटरों को सील कर दिया गया है।
Delhi Population: कितनी बढ़ी दिल्लीवासियों की उम्र? जानिए कितने साल जीते हैं यहां के लोग?
जल्द ही पीजी होम पर भी की जाएगी कार्रवाई
बता दें कि पिछले कुछ समय से कोचिंग और स्टडी सेंटरों पर कार्रवाई की जा रही है, लेकिन अवैध पीजी होम के खिलाफ कार्रवाई शुरू नहीं हुई है। हाल ही में नगर निगम ने करीब तीन दर्जन पीजी होम संचालकों को नोटिस जारी किए थे। एक अधिकारी ने बताया कि जल्द ही पीजी होम के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पिछले महीने जारी किया था नोटिस
जब निगम की टीम परिसर को सील करने पहुंची तो इन स्टडी सेंटर में छात्र पढ़ाई कर रहे थे। निगम की कार्रवाई के दौरान काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। दिल्ली नगर निगम ने एक बार फिर बिना फायर एनओसी के चल रहे सेल्फ स्टडी सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की। इन स्टडी सेंटर संचालकों को पिछले महीने नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था।
Delhi Police: दिल्ली पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल, 75 अफसरों का हुआ ट्रांसफर