India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नव निर्मित भव्य कार्यालय का प्रवेश उत्सव बुधवार को दिल्ली के झंडेवालान स्थित कार्यालय परिसर में आयोजित होगा। इस अवसर पर संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले की उपस्थिति के साथ-साथ दिल्ली प्रांत के दो से ढाई हजार स्वयंसेवकों की भी भागीदारी रहेगी। संगठन के सूत्रों के अनुसार, इस भव्य कार्यक्रम में मोहन भागवत का उद्बोधन भी होगा, जिसमें वे जिला स्तर के स्वयंसेवकों से संवाद करेंगे। संगठन की दृष्टि से दिल्ली को 30 जिलों में बांटा गया है, और इस नए कार्यालय का उद्घाटन दिल्ली के स्वयंसेवकों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है।

निर्माण में 150 करोड़ रुपये की लागत

इस भव्य कार्यालय का निर्माण 8 वर्षों में पूरा हुआ है और इसमें 13 मंजिला तीन टावर हैं, जिनमें लगभग 300 कमरे और कार्यालय स्थित हैं। कार्यालय परिसर में आधुनिक सभागार, पुस्तकालय, चिकित्सालय और भोजनालय जैसी सुविधाओं का भी प्रावधान है। इस परियोजना में 150 करोड़ रुपये की लागत आई है, जिसे संघ के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के 75 हजार दान से जुटाया गया। यह कार्यालय आधुनिक तकनीक और पारंपरिक वास्तुशिल्प का अद्भुत मिश्रण है। तीन टावरों का नाम ‘साधना’, ‘प्रेरणा’ और ‘अर्चना’ रखा गया है। इस परिसर के सबसे बड़े सभागारों में से एक का नाम राम मंदिर आंदोलन से जुड़े विश्व हिंदू परिषद के प्रमुख पदाधिकारी अशोक सिंघल के नाम पर रखा गया है।

Delhi CM Salary: कितनी है दिल्ली के CM की सैलरी? जानिए मुख्यमंत्री को और क्या-क्या सुविधाएं मिलती है

आरएसएस का ऐतिहासिक स्थल

यह स्थान 1939 से संघ का कार्यालय रहा है। पहले यह एक छोटे कमरे में था, फिर 1962 में एक बड़े परिसर में स्थानांतरित हुआ। दिल्ली में इसकी बढ़ती जरूरतों को देखते हुए, 2016 में इसके नए भवन का निर्माण शुरू किया गया। यह कार्यालय एक ऐतिहासिक महत्व के साथ ही संघ की गतिविधियों को बेहतर ढंग से संचालित करने का केंद्र बनेगा। कंप्लेक्स के पिछले हिस्से में संघ के संस्थापक डॉ. केशव राव बलिराम हेडगवार की आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई है, और वहां नियमित शाखा आयोजन भी किया जाएगा।

खान सर ने दी सरकार को चेतावनी! दोबारा परीक्षा कराएं, वरना… झेलना पड़ेगा छात्रों का गुस्सा