India News (इंडिया न्यूज),Delhi Bandh: पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को डरा कर रख दिया है। पहलगाम में हुए आंतकी हमले में पर्यटकों की मौत से दुखी और गुस्साए दिल्ली के लोगों ने बंद का आह्वान कर दिया है। वहीँ शुक्रवार को दिल्ली के थोक बाजार चांदनी चौक, कनॉट प्लेस, खान मार्केट, चावड़ी बाजार, सदर बाजार और कश्मीरी गेट समेत 700 से ज्यादा बाजार बंद रहने वाले हैं। वहीँ दवा, सब्जी, ट्रांसपोर्ट और पेट्रोल पंप जैसी जरूरी चीजें बेचने वाली दुकानें खुली रहेंगी।

  • दिल्ली में विरोध प्रदर्शन
  • अधिकारी ने दी जरूरी जानकारी

जम्मू-कश्मीर LoC पर मची तबाही, भारत ने की जवाबी कार्रवाई

दिल्ली में विरोध प्रदर्शन

इस दौरान दुकानदारों से लेकर आम जनता तक पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आक्रोशित हैं। जिसके चलते कई बाजारों को बंद करने के साथ ही दुकानदार भी अपना रोष प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही चांदनी चौक में बड़ा मार्च निकाला जाएगा। वहीँ सदर बाजार के दुकानदार भी विरोध प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली हिंदुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन, चांदनी चौक की ओर से बुधवार को पुरानी दिल्ली के प्रमुख थोक बाजारों की बैठक में बंद का आह्वान किया गया, जिसमें गुरुवार को दक्षिणी दिल्ली, नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली समेत अन्य इलाकों के बाजार भी शामिल हो गए।

अधिकारी ने दी जरूरी जानकारी

वहीँ डीएचएमए महासचिव श्री भगवान बंसल ने कहा कि यह बंद आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों और सरकार के साथ एकजुटता दिखाने के लिए है। हम व्यापारी समुदाय के लोग उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि शाम तक 150 से अधिक बाजार और ट्रांसपोर्ट समेत अन्य संगठनों ने बंद में शामिल होने की जानकारी दी है।

अवैध माइनिंग को लेकर और सख्ती बरतेगा प्रशासन, अवैध माइनिंग करने वाले 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर, 7 वाहन सीज़